Bareilly News: यूनानी मेडिकल कॉलेज में जल्द शुरू होगी पढ़ाई, 15 अगस्त से पहले आयुष विभाग को मिलेगा हैंडओवर
बरेली। हजियापुर स्थित यूनानी मेडिकल कॉलेज का संचालन अब जल्द ही शुरू होने जा रहा है। शनिवार सुबह 10 बजे अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव संयुक्ता समद्दार ने जिलाधिकारी और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ कॉलेज का औचक निरीक्षण किया और स्पष्ट निर्देश दिए कि 15 अगस्त से पहले कॉलेज को आयुष विभाग को हैंडओवर कर दिया जाए।
निरीक्षण के दौरान कॉलेज परिसर में बिजली कनेक्शन में हो रही देरी को लेकर प्रमुख सचिव ने बिजली विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई और कहा कि दो दिन के भीतर विद्युत आपूर्ति का नया एस्टीमेट तैयार कर शासन को भेजा जाए। गौरतलब है कि बिजली विभाग ने पहले करीब 4.5 किमी लाइन डालने के लिए सात करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा था, जिसे अब घटाकर व्यवहारिक बनाने को कहा गया है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, एडीएम सिटी सौरभ दुबे, सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री, चीफ इंजीनियर ज्ञान प्रकाश, एक्सईएन ब्रह्मपाल, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अंजना सिरोही और आयुष विभाग के अधिकारी सहित अन्य मौजूद रहे। प्रमुख सचिव ने कॉलेज भवन, संरचना, उपलब्ध सुविधाओं और तकनीकी व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कॉलेज भवन पहले ही तैयार है लेकिन बिजली कनेक्शन की कमी के कारण संचालन शुरू नहीं हो पा रहा था, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने अधिकारियों से निर्धारित समयसीमा में शेष कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। बरेली का यह यूनानी मेडिकल कॉलेज प्रदेश के चुनिंदा संस्थानों में से एक है, जिसे अल्पसंख्यक छात्रों को पारंपरिक चिकित्सा पद्धति की शिक्षा देने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है। प्रशासनिक विलंब और विभागीय समन्वय की कमी से यह कॉलेज अब तक ठप पड़ा था। लेकिन अब प्रमुख सचिव के सख्त रुख और स्पष्ट निर्देशों के बाद उम्मीद की जा रही है कि स्वतंत्रता दिवस से पहले कॉलेज का संचालन शुरू हो जाएगा और छात्रों का नामांकन भी प्रारंभ हो सकेगा।
एक टिप्पणी भेजें