ईद-उल-अजहा से पहले बरेली में पुलिस का फ्लैग मार्च
DIG अजय साहनी ने संभाली कमान, संवेदनशील इलाकों में दिखाई फोर्स की मौजूदगी
बरेली। आगामी ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर्व के मद्देनज़र शहर की सुरक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए शुक्रवार देर शाम पुलिस ने पैदल गश्त (फ्लैग मार्च) किया। इस गश्त का नेतृत्व पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) अजय कुमार साहनी एवं पुलिस अधीक्षक नगर (SP City) मानुष पारीक ने स्वयं किया। उनके साथ RAF, PAC व स्थानीय पुलिस बल के सैकड़ों जवान भी मौजूद रहे।
गश्त का मुख्य उद्देश्य संवेदनशील इलाकों में पुलिस की सशक्त मौजूदगी दिखाकर शांति, सौहार्द और जनविश्वास को मजबूत करना था।
फ्लैग मार्च के प्रमुख पड़ाव
पैदल गश्त की शुरुआत किला क्रॉसिंग से हुई, जिसके बाद काफिला कोतवाली, बारादरी व किला थाना क्षेत्र के संवेदनशील व मिश्रित आबादी वाले इलाकों से होकर गुजरा। जिन इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया, उनमें शामिल हैं:
बड़ा बाजार
कुतुबखाना
बांसमंडी
शाहू गोपीनाथ
सैलानी
मीरा की पैंठ
शाहदाना
कांकरटोला
हजियापुर चुंगी
नवादा शेखान
पुराना शहर
एजाज नगर गौटिया
जनता से संवाद, पुलिस का भरोसा बढ़ाने की कोशिश
गश्त के दौरान DIG अजय साहनी और SP मानुष पारीक ने राहगीरों, दुकानदारों और स्थानीय निवासियों से सीधा संवाद किया। अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वे त्योहार को शांति, आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाएं, तथा किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना पर ध्यान न दें।
एक टिप्पणी भेजें