बिजली लाइन पर अराजक हमला: 8 खंभे तोड़े, ठेकेदार को दी जान से मारने की धमकी...अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज
बरेली। थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र में बिजली लाइन बिछाने के महज कुछ घंटे बाद ही अराजक तत्वों ने लाइन को तोड़कर ठेकेदार को भारी आर्थिक नुकसान पहुँचा दिया। विरोध करने पर ठेकेदार के साथ गाली-गलौज की गई और जान से मारने की धमकी देकर आरोपी फरार हो गए। पीड़ित ने अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
पीड़ित ठेकेदार अंकित कुमार पुत्र चेतराम सिंह, निवासी रझेड़ा, थाना हसनपुर, जिला अमरोहा ने बताया कि उन्होंने 30 मई 2025 को लालपुर से बालीपुर तक बिजली लाइन डालने का कार्य पूरा किया था। शाम होते ही किसी अज्ञात व्यक्ति या व्यक्तियों ने उनकी 8 खंभों की लाइन काटकर क्षतिग्रस्त कर दी। इस घटना में उन्हें लगभग 1 से 1.5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
विरोध करने पर दी धमकी
अंकित कुमार के अनुसार, जब उन्होंने अज्ञात लोगों को ऐसा करने से रोका तो उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। घटना के बाद से पीड़ित ठेकेदार डरा हुआ है और खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है।
पुलिस को सौंपी गई तहरीर
पीड़ित ने तत्काल घटना की जानकारी थाना बिथरी चैनपुर पुलिस को दी और अज्ञात हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एक टिप्पणी भेजें