राजेंद्र नगर में 'हिन्दू साम्राज्य दिवस' की धूम
छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक पर ट्रस्ट ने किया आयोजन, सांसद छत्रपाल गंगवार व ब्लॉक प्रमुख योगेश पटेल रहे मौजूद
बरेली। छत्रपति शिवाजी महाराज जी के राज्याभिषेक की पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को जय शिवाजी जय सरदार पटेल फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा छत्रपति शिवाजी चौक, राजेंद्र नगर, बरेली में "हिन्दू साम्राज्य दिवस" बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। आयोजन में जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और क्षेत्रीय नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बरेली के सांसद श्री छत्रपाल गंगवार ने शिवाजी महाराज के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि "छत्रपति शिवाजी न केवल एक महान योद्धा थे, बल्कि एक अद्वितीय संगठनकर्ता भी थे। उन्होंने समाज को संरक्षण, नेतृत्व और आत्मबल देने का कार्य किया, जो आज भी प्रेरणा देता है।"
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भोजीपुरा ब्लॉक प्रमुख योगेश पटेल ने कहा कि "समाज की उन्नति के लिए हमें संगठित होकर कार्य करना होगा। आने वाले समय में ऐसे आयोजन बरेली के साथ-साथ आस-पास के शहरों में भी भव्यता से आयोजित किए जाएंगे।"
कार्यक्रम के समापन पर ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र गंगवार ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि "शिवाजी महाराज के जीवन से हमें निडरता, स्वाभिमान और संगठन का संदेश मिलता है।"
इसके पश्चात सभी गणमान्य अतिथि मॉडल टाउन स्थित कुष्ठ आश्रम पहुंचे, जहाँ ट्रस्ट द्वारा आश्रम के परिवारों को फल वितरण कर सेवा कार्य किया गया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे – ट्रस्ट सचिव हरीश यदुवंशी, परशुराम जी, आलोक गंगवार, लाल बहादुर गंगवार, सुमित पटेल, डॉ. भरत गंगवार, नरेश गंगवार, डॉ. रजनीश गंगवार, डॉ. रूचिन अग्रवाल, दुर्गेश गुप्ता, एडवोकेट नरेंद्र कुमार गंगवार, सुनील गंगवार, अजीत पटेल, एन. के. पटेल, विवेक पटेल, बबलू पटेल, मुनीष गंगवार सहित अनेक समाजसेवी और गणमान्य नागरिक।
एक टिप्पणी भेजें