सिगरेट की चिंगारी से लगी सूखे पत्तों में आग, दो कार जलकर राख
बरेली। कैम्फर फैक्ट्री में खड़ी दो कारों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते जब तक आग पर काबू पाया गया, दोनों कार जलकर राख हो गई। घटना से क्षेत्र में हडकंप मच गया।
थाना सीबीगंज क्षेत्र के बिधौलिया के रहने वाले जमाल अहमद पुत्र समी अहमद कार के ऐसी के मकैनिक हैं। वह दो दिन पहले कैंफर फैक्ट्री में कार को सही करने आए थे। ईद होने के कारण वह कार को कैम्फर फैक्ट्री में खड़ा कर चले गए। सोमवार को किसी ने कार के पास पड़े सूखे पत्तों में सिगरेट पीकर फेंक दी। सूखे पत्तों में लगी आग वहां खड़ी सोनू निवासी कैंफर निवासी
और जमाल की कार तक पहुंच गई। देखते ही देखते कार धू-धू कर जलने लगीं। धूआ उठता देख जब लोग अपने घरों से आए तो हडकंप मच गया। तुरत ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जब तक वहां फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची कार जलकर राख हो गई।
एक टिप्पणी भेजें