फरीदपुर में दुकानदार महिला और बेटों पर जानलेवा हमला, तमंचे से की फायरिंग
बरेली।फरीदपुर के ग्राम पदारथपुर में दुकान पर बैठे एक परिवार पर एकतरफा हमला कर दिया गया। घटना में महिला और उसके दोनों बेटों को गंभीर चोटें आई हैं। आरोप है कि हमलावरों ने लाठी-डंडों, सरियों और धारदार हथियारों से हमला किया, और बाद में एक आरोपी ने तमंचे से फायरिंग भी की। पुलिस ने पीड़िता के प्रार्थना पत्र के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
हमलावर थे घात लगाए बैठे
पीड़िता सुवरा पत्नी अख्तर खाँ निवासी पदारथपुर ने थाना फरीदपुर को दी तहरीर में बताया कि बीते 2 जून की शाम करीब 6 बजे वह अपनी दुकान पर दोनों बेटों के साथ बैठी थीं। उसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे गांव के गौसे खाँ, इमरान, इकरार, अवरार पुत्रगण शरीफ खाँ, शरीफ खाँ पुत्र सुल्तान खाँ और बतूलन पत्नी शरीफ खाँ ने उन पर हमला बोल दिया।
लाठियों, सरियों और धारदार हथियारों से पीटा
पीड़िता के अनुसार आरोपियों के पास लाठी, सरिया, फावड़ा और धारदार हथियार थे। सभी ने मिलकर सुवरा और उसके बेटों को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। हमले में दोनों बेटों के सिर फट गए और उन्हें गंभीर अंदरूनी चोटें आईं। हालत गंभीर होने पर उन्हें बरेली जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया।
फायरिंग कर मौके से फरार हुए हमलावर
सुवरा का आरोप है कि घटना के बाद शरीफ खाँ पुत्र सुल्तान खाँ ने नाजायज तमंचे से फायर कर दहशत फैलाई और सभी हमलावर मौके से भाग निकले। महिला ने यह भी बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है।
पुलिस ने जांच शुरू की
थाना फरीदपुर पुलिस को तहरीर दे दी गई है। पुलिस ने बताया कि शिकायत की जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर जल्द ही कानूनी कार्यवाही की जाएगी। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें