News Breaking
Live
wb_sunny Jul, 12 2025

Breaking News

बहन की अश्लील तस्वीरें भेजकर मांगी रंगदारी, न देने पर दी वायरल करने की धमकी

बहन की अश्लील तस्वीरें भेजकर मांगी रंगदारी, न देने पर दी वायरल करने की धमकी


बरेली।
बहन की इज्जत को दांव पर लगाकर एक अज्ञात व्यक्ति ने युवक से दो लाख रुपये की रंगदारी मांगने का दुस्साहस किया। आरोपी ने पहले तो धमकी दी, फिर बहन की एडिट की गई अश्लील फोटो व्हाट्सएप पर भेजकर कहा कि यदि रुपये नहीं दिए तो ये तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल कर बदनाम कर दूंगा। पीड़ित ने बिथरी चैनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बिथरी चैनपुर क्षेत्र के रहने वाले युवक ने बताया कि उसके मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात नंबर से बार-बार फोन आ रहा है। आरोपी ने कॉल पर धमकी दी कि हम तेरी बहन को बदनाम कर देंगे, उसकी इज्जत सरेआम नीलाम कर देंगे। जब पीड़ित ने आरोपी से नाम और पता पूछा तो उसने बताने से इनकार कर दिया और कहा कि हम सैटेलाइट, बरेली में रहते हैं, तुम हमें कभी नहीं खोज पाओगे। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उसके व्हाट्सएप पर बहन की एडिट की गई अश्लील तस्वीरें भेजी। आरोपी ने कहा कि अगर दो लाख रुपये नहीं दिए गए तो वह ये तस्वीरें पूरे सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा और पूरे इलाके में बदनामी फैलाएगा। दूसरी बार कॉल पर आरोपी ने अपना पता फरीदपुर के ग्राम भगवन्तापुर बताया। पीड़ित ने बताया कि उसकी बहन छात्रा है, इन धमकियों से बहुत ही मानसिक तनाव में है। आरोपी ने पूरे परिवार को परेशान कर रखा है और धमकी दी है कि यदि रकम नहीं मिली तो वह बदला लेकर रहेगा। पीड़ित पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। बिथरी चैनपुर पुलिस ने तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी का कहना है कि साइबर सेल की मदद से आरोपी का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें