नए मुख्य कारखाना प्रबंधक ने संभाला कार्यभार, नरमू ने सौंपा 16 सूत्रीय मांग पत्र
बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर रेल कारखाने में नए मुख्य कारखाना प्रबंधक धर्मेश कुमार खरे ने शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। चार्ज संभालने के बाद उन्होंने कारखाने का गहन निरीक्षण किया और विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली की समीक्षा की।
इसी अवसर पर एनई रेलवे मजदूर यूनियन (नरमू) के प्रतिनिधिमंडल ने कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर एक 16 सूत्रीय मांग पत्र मुख्य कारखाना प्रबंधक को सौंपा। इसमें प्रमुख रूप से कारखाना का कार्य समय और उपस्थिति प्रणाली गोरखपुर की तर्ज पर लागू करने, जूनियर इंजीनियर व तकनीशियन ग्रेड-II की पदोन्नति, वेल्डरों को वर्दी भत्ता और सेफ्टी शू का भुगतान, कैंटीन की गुणवत्ता सुधार, चयन प्रक्रिया में एनओसी की व्यवस्था, कार्यस्थलों पर पंखे और शुद्ध पेयजल के लिए आरओ, अप्रेंटिस को उचित भत्ते का भुगतान जैसे मुद्दे शामिल रहे।
इसके अतिरिक्त शौचालयों और कार्यस्थलों की नियमित सफाई, सामग्री की कमी जैसी समस्याओं को भी प्रमुखता से उठाया गया।
नरमू के केंद्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष वी.एन. सिंह ने बताया कि मुख्य कारखाना प्रबंधक से सकारात्मक वार्ता हुई है और उन्होंने मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया है।
प्रतिनिधिमंडल में नरमू के अध्यक्ष परवेज अहमद, ओम प्रकाश, अनुराग शुक्ला, गोविंद पोडवाल, सचिन सक्सेना, राजवीर मीणा, आबिद, बाबूलाल मीणा, सर्वेश, ए.के. अग्निहोत्री, रामसनेही, राजधर शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
नरमू पदाधिकारियों ने उम्मीद जताई कि नए प्रबंधक के नेतृत्व में कारखाना कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।
एक टिप्पणी भेजें