Bareilly: गंगापुर गांव में अंबेडकर प्रतिमा खंडित, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, तीन आरोपी गिरफ्तार
बरेली। नवाबगंज थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव में बुधवार देर रात डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को हथौड़े से खंडित कर दिया गया। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया। जानकारी के अनुसार, देर रात करीब 2:31 बजे तीन युवक प्रतिमा स्थल पर पहुंचे और हथौड़े से मूर्ति को नुकसान पहुंचाया। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।
प्रतिमा पर हमले की आवाज सुनकर पास के मकानों से दलित समाज के लोग मौके पर पहुँच गए, जिसे देख आरोपी युवक भाग निकले। घटना की जानकारी फैलते ही गांव में बड़ी संख्या में लोग जुट गए और कुर्मी एवं दलित समाज के बीच झड़प व पथराव की स्थिति उत्पन्न हो गई।
सूत्रों के अनुसार, गांव में पहले से ही अंबेडकर प्रतिमा की स्थापना को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था। पुलिस को पहले से इस विवाद की जानकारी थी, लेकिन सुरक्षा के पर्याप्त उपाय नहीं किए गए थे।
घटना की सूचना मिलते ही नवाबगंज पुलिस सक्रिय हुई और आसपास के थानों से भी फोर्स बुलाकर गांव में तैनात किया गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि गांव में हालात नियंत्रण में हैं, लेकिन एहतियातन भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन की ओर से दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।
गांव में अब भी तनाव की स्थिति बनी हुई है, लेकिन हालात काबू में हैं। प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।
एक टिप्पणी भेजें