दलित कार्यकर्ता पर हमले के विरोध में गरजी भीम आर्मी, 48 घंटे में कार्रवाई नहीं हुई तो होगा चक्का जाम
भीम आर्मी पदाधिकारियों ने थाने पर जताया विरोध, सौंपा ज्ञापन
जागेश्वर न्यूज़ नेटवर्क
बरेली। नवाबगंज थाना क्षेत्र में दलित कार्यकर्ता प्रेमपाल पर हमले के विरोध में शुक्रवार को भीम आर्मी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नवाबगंज थाने पर पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। पदाधिकारियों ने थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी से मिलकर हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। चेतावनी दी कि यदि 48 घंटे के भीतर कार्रवाई नहीं हुई तो नवाबगंज तहसील पर चक्का जाम किया जाएगा।
प्रेमपाल ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि बीते दिन कुछ मनुवादी मानसिकता के लोगों ने उस पर जानलेवा हमला किया। पुलिस ने प्रेमपाल की तहरीर पर एससी-एसटी एक्ट सहित गंभीर धाराओं में तीन नामजद और दस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
भीम आर्मी के प्रदेश महासचिव विकास बाबू एडवोकेट के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्राधिकारी गौरव कुमार से मुलाकात की और फर्जी धर्मांतरण की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष सुशील कुमार गौतम, महासचिव डॉ. रूपकिशोर प्रजापति, तहसील अध्यक्ष सुरजीत गौतम, दुर्वेश अली अंसारी, शाहिद, श्यामसुंदर, अजय सागर, एडवोकेट ओमेंद्र देव आर्य सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भीम आर्मी का आरोप है कि घटना बहुजन समाज की अस्मिता पर हमला है और पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। संगठन ने साफ कहा है कि यदि जल्द सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
प्रशासन ने फिलहाल मामले की जांच तेज कर दी है और क्षेत्र में पुलिस सतर्कता बढ़ा दी गई है।
एक टिप्पणी भेजें