"तांत्रिक के तंत्र में फंसी महिला, 40 हजार की ठगी कर हुआ फरार"
बरेली। तंत्र-मंत्र और झाड़-फूंक के नाम पर लोगों को ठगने वाले धोखेबाज अब भी समाज को छलने से बाज नहीं आ रहे। ताजा मामला इज्जतनगर थाना क्षेत्र का है, जहां एक महिला से घरेलू समस्याएं सुलझाने का झांसा देकर 40 हजार रुपये की ठगी की गई। आरोपी खुद को ‘तांत्रिक’ बताकर विश्वास में लेता रहा और फिर रकम ऐंठने के बाद फरार हो गया।
51 हजार मांगे, 40 हजार लेकर भागा ‘तांत्रिक’
मठ लक्ष्मीपुर की रहने वाली आशा पत्नी सत्यप्रकाश ने बताया कि 13 अप्रैल 2025 को भोजीपुरा के गांव मसीद निवासी राजू माहोर उनके घर आया। उसने खुद को तंत्र-मंत्र का जानकार बताया और कहा कि वह घरेलू समस्याओं का जादुई समाधान कर सकता है। इसके बदले उसने 51 हजार रुपये की मांग की।
आशा ने उस पर विश्वास कर दो किश्तों में कुल 40 हजार रुपये दे दिए। पर समस्या ज्यों की त्यों बनी रही और कुछ ही समय में राजू का रवैया भी बदल गया। बार-बार कहने पर वह टालता रहा और अंत में मोबाइल बंद कर गायब हो गया।
अंधविश्वास के नाम पर छल, परिवार को मानसिक आघात
पीड़िता का कहना है कि राजू ने न सिर्फ आर्थिक नुकसान पहुंचाया बल्कि पूरे परिवार को मानसिक रूप से भी परेशान किया। कई बार तलाश करने के बावजूद जब कोई सुराग नहीं लगा, तो आखिरकार थाने में शिकायत दी गई।
इज्जतनगर थाने में दर्ज हुई एफआईआर, तलाश जारी
आशा की तहरीर पर इज्जतनगर पुलिस ने राजू माहोर के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी के अनुसार, पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें