बूथ मजबूती और पीडीए पंचायत से मिलेगा विधानसभा का पर्चा : निर्मोज यादव
बरेली। 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने ज़मीनी स्तर पर तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। पार्टी उन विधानसभा क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दे रही है जहाँ हालिया लोकसभा चुनाव में कम अंतर से हार हुई। इसी रणनीति के तहत बुधवार को अमरोहा जनपद के पूर्व जिलाध्यक्ष और राज्य कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य निर्मोज यादव को बरेली शहर विधानसभा (124) का प्रभारी नियुक्त किया गया।
निर्मोज यादव ने शहर के सपा कार्यालय पहुंचकर समीक्षा बैठक की, जिसमें बूथ स्तर तक संगठन की स्थिति का आकलन किया गया। बैठक में महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी और जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी निर्मोज यादव ने कहा कि 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का रास्ता बूथ स्तर की मज़बूती से होकर गुज़रता है। “अगर कार्यकर्ता अभी से संकल्प लें और अपने-अपने बूथ को मज़बूत करें, तो अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता,” उन्होंने कहा।
प्रभारी ने निर्देश दिए कि हर सेक्टर में कम से कम 100 पीडीए पंचायतों का आयोजन अनिवार्य रूप से कराया जाए ताकि सपा के संदेश को जन-जन तक पहुँचाया जा सके। उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश में सामाजिक और आर्थिक असंतुलन पैदा किया है और अब जनता बदलाव चाहती है।
प्रभारी निर्मोज यादव ने बैठक से पूर्व ही महानगर अध्यक्ष से शहर विधानसभा से चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं की सूची मांगी थी। बैठक के दौरान कई प्रमुख नेताओं ने प्रभारी के समक्ष अपनी दावेदारी रखी, जिनमें पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन, महानगर उपाध्यक्ष मो. खालिद खाँ, पार्षद दल नेता गौरव सक्सेना, पार्षद अब्दुल कयूम मुन्ना, और महानगर महासचिव पं. दीपक शर्मा प्रमुख रहे। सभी दावेदारों ने कहा कि वे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के फैसले के साथ हैं और जिसे टिकट मिलेगा, उसके लिए एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे।
बैठक के दौरान बूथ कमेटियों की स्थिति, बीएलए की नियुक्ति, और वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों को सुधारने जैसे मुद्दों पर गहन चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने कहा कि संगठन की मज़बूती ही चुनावी जीत की कुंजी है। सभी को अभी से बूथ पर सक्रिय होकर कार्य शुरू कर देना चाहिए।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव मो. कलीम उद्दीन, लोहिया वाहिनी के अध्यक्ष मेराज अंसारी, छात्र सभा अध्यक्ष विक्रांत पाल, व्यापार सभा अध्यक्ष नीरज गुप्ता, महिला सभा अध्यक्ष स्मिता यादव सहित सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें