कोर्ट के आदेश पर 1885 लीटर कच्ची व देसी शराब पुलिस ने कराई नष्ट
बरेली। अलीगंज पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 113 मुकदमों में जब्त की गई करीब 1885 लीटर कच्ची, देसी और अवैध शराब को नष्ट कर दिया। यह कार्रवाई गुरुवार को थाना परिसर में अधिकारियों की निगरानी में की गई। शराब को गड्ढा खुदवाकर उसमें डलवाया गया और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई। यह कार्रवाई बरेली में चल रहे ऑपरेशन क्लीन 3.0 अभियान के तहत की गई। माननीय न्यायालय जेएम द्वितीय आंवला ने 23 मई को आदेश जारी किया था कि 2022 से 2024 के बीच शराब तस्करी से जुड़े 113 मुकदमों में बरामद अवैध शराब का विधिवत निस्तारण किया जाए। कोर्ट के आदेश के बाद एसडीएम आंवला की ओर से एक टीम गठित की गई, जिसके निर्देशन में गुरुवार को थाना अलीगंज परिसर में विनिष्टीकरण की प्रक्रिया पूरी की गई। इस दौरान नायब तहसीलदार आंवला, आबकारी इंस्पेक्टर, आंवला इंस्पेक्टर राजित राम और हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार मौजूद रहे। अलीगंज में दर्ज इन 113 मुकदमों में बरामद अवैध शराब को गड्ढा खुदवाकर नष्ट किया गया। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने कहा कि अवैध शराब कारोबारियों पर पुलिस की सख्ती आगे भी जारी रहेगी। पुलिस ने बताया कि पूरी कार्रवाई की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई गई और इसका रिकॉर्ड थाना मालखाना रजिस्टर में दर्ज कर लिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें