News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

आपरेशन सिंदूर की सफलता पर वकीलों ने निकाली तिरंगा यात्रा, कचहरी परिसर गूंजा देशभक्ति नारों से

आपरेशन सिंदूर की सफलता पर वकीलों ने निकाली तिरंगा यात्रा, कचहरी परिसर गूंजा देशभक्ति नारों से


बरेली।
भारतीय सेना के अदम्य साहस और पराक्रम का प्रतीक बना हालिया आपरेशन सिंदूर पूरे देश में गर्व और उल्लास का कारण बन गया है। इसी क्रम में मंगलवार को अधिवक्ता परिषद ब्रज प्रांत, जिला इकाई बरेली ने कचहरी परिसर में भव्य तिरंगा यात्रा निकालकर भारतीय सेना के शौर्य को नमन किया। देशभक्ति से ओतप्रोत इस आयोजन का नेतृत्व परिषद के जिला अध्यक्ष अधिवक्ता ओमपाल सिंह ने किया, जबकि शुभारंभ वरिष्ठ संरक्षक ईश्वरी प्रसाद वर्मा एडवोकेट के चैंबर से हुआ।

यात्रा में शामिल अधिवक्ताओं ने हाथों में तिरंगा लेकर "भारत माता की जय", "वंदे मातरम्" और "जय हिंद" जैसे जोशीले नारों से माहौल को गुंजायमान कर दिया। पूरा कचहरी परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। वकीलों ने इस अवसर पर भारतीय सेना के बलिदान, शौर्य और समर्पण को नमन करते हुए उनके प्रति सम्मान प्रकट किया।

इस अवसर पर संरक्षक ईश्वरी प्रसाद वर्मा, जिला अध्यक्ष ओमपाल सिंह, महामंत्री हजारी लाल, वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष जौहरी, केपी यादव, अनुजकांत सक्सेना, सत्यभान सिंह तोमर, राजीव वर्मा, गौरव राठौर, नवीन शर्मा, रूप कुमार, सोम पाल, प्रेम सिंह, अर्पिता सक्सेना, संध्या आर्य, रंजना सागर, गीता कश्यप सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।परिषद पदाधिकारियों ने कहा कि भारतीय सेना की यह सफलता केवल एक सैन्य विजय नहीं, बल्कि यह सम्पूर्ण राष्ट्र की अस्मिता, गौरव और संप्रभुता का प्रतीक है। ऐसे आयोजनों से युवाओं और आम नागरिकों में राष्ट्रभक्ति की भावना और अधिक सशक्त होती है।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें