News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

खबर का असर: मेंटीनेंस घोटाले में सेवा प्रबंधक धनजी राम निलंबित, फर्मों पर कार्यवाही की तैयारी

खबर का असर: मेंटीनेंस घोटाले में सेवा प्रबंधक धनजी राम निलंबित, फर्मों पर कार्यवाही की तैयारी


लखनऊ/बरेली।
उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम के बरेली क्षेत्र में मेंटीनेंस घोटाले पर जागेश्वर न्यूज़ द्वारा उजागर की गई पड़ताल ने बड़ा रंग दिखाया है। निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने सख्त कदम उठाते हुए सेवा प्रबंधक धनजी राम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही इस घोटाले में संलिप्त फर्मों को ब्लैकलिस्ट करने और उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।


गंभीर अनियमितताओं का खुलासा


निगम मुख्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, श्री धनजी राम पर गंभीर वित्तीय और प्रशासनिक अनियमितताओं के आरोप सिद्ध हुए हैं।

 • क्षेत्रीय डिपो में बसों की मेंटीनेंस में घोर लापरवाही बरती गई।

 • बिना किसी टेंडर प्रक्रिया के अनाधिकृत फर्मों को काम सौंपा गया।

 • उन्हीं फर्मों के नाम पर फर्जी बिल बनवाकर भुगतान कराया गया, जिससे निगम को भारी वित्तीय क्षति हुई।

 • समाचार माध्यमों में खबरें छपने के बाद भी उन्होंने जांच में सहयोग नहीं किया।

 • मुख्यालय के आदेशों की लगातार अवहेलना की गई।


निगम की छवि को नुकसान, जनता को असुविधा


मेंटीनेंस के अभाव में कई बसें संचालन से बाहर रहीं, जिससे न केवल निगम को राजस्व हानि हुई, बल्कि यात्रियों को भी भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। प्रबंध निदेशक ने इसे “जनहित की उपेक्षा और व्यवस्था के साथ धोखा” करार दिया है।

निलंबन के साथ जुड़ी शर्तें


निलंबन की अवधि में श्री धनजी राम को केवल जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा, और वह भी तभी, जब वे यह प्रमाणित करेंगे कि वे किसी अन्य व्यवसाय, सेवा या व्यापार में संलग्न नहीं हैं। उन्हें फिलहाल मुख्य प्रधान प्रबंधक (प्राविधिक), परिवहन निगम मुख्यालय, लखनऊ से संबद्ध किया गया है।


जनहित पत्रकारिता की जीत

इस पूरे प्रकरण में जागेश्वर न्यूज़ की पड़ताल निर्णायक साबित हुई। लगातार ग्राउंड रिपोर्टिंग और प्रशासन की आंखें खोलने वाली रिपोर्ट ने शासन को कठोर निर्णय लेने को मजबूर कर दिया।

“अब सिर्फ कर्मचारी नहीं, दोषी फर्में भी होंगी कटघरे में”, — निगम के वरिष्ठ अधिकारी


जांच के बाद और बड़े खुलासों की संभावना

निगम स्तर पर एक विशेष जांच टीम गठित की गई है, जो पूरे मेंटीनेंस घोटाले की परत-दर-परत जांच करेगी। सूत्रों की मानें तो इसमें कई अन्य अधिकारी और फर्में भी जांच के घेरे में आ सकती हैं।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें