News Breaking
Live
wb_sunny Jul, 20 2025

पद्मावती एकेडमी का रिजल्ट रहा बेहतरीन, खुशी से उछले छात्र -छात्राएं

पद्मावती एकेडमी का रिजल्ट रहा बेहतरीन, खुशी से उछले छात्र -छात्राएं


बरेली/ रिठौरा।
पद्मावती एकेडमी के विद्यार्थियों ने सीबीएसई कक्षा बारहवीं बोर्ड परीक्षा में इस वर्ष भी शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय को गौरवान्वित किया है। अनेक विद्यार्थियों ने 90प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर अपनी मेहनत और लगन का प्रमाण दिया है।


विद्यालय की टॉपर रहीं अक्षिता अग्रवाल, जिन्होंने पीसीबी स्ट्रीम में शानदार 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। दूसरे स्थान पर रहीं, स्तुति राठौर 95.6 प्रतिशत पीसीबी और तीसरे स्थान पर शुभ गुप्ता 93.8 प्रतिशत वाणिज्य संकाय। इनके अतिरिक्त अनन्या रॉय 91.2प्रतिशत,पीसीएम आदित्य प्रताप गंगवार 91 पीसीएम में नितिका अग्रवाल 90.4 प्रतिशत वाणिज्य भी टॉप प्रदर्शन करने वालों में रहीं।


विषयवार विशिष्ट प्रदर्शन में अंग्रेज़ी विषय में 22 से अधिक छात्रों ने 90प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, जिनमें से 2 छात्रों ने 100 में 100 अंक प्राप्त कर विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता को दर्शाया।


रसायन विज्ञान 5 छात्र 90प्लस रहे।


जीवविज्ञान 4 छात्र 90प्लस रहे।


शारीरिक शिक्षा 7 छात्र 90प्लस रहे।


इन्फॉर्मेशन प्रैक्टिस 6 छात्र 90 हिंदी- 3

 भौतिकी और लेखांकन एकाउंट्स प्रत्येक विषय में 2-2 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।

 साथ ही कक्षा दसवीं के छात्र वेदांत अग्रवाल 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान पर रहे। 

विद्यालय के चेयरमैन पारुष अरोड़ा, प्रधानाचार्या ममता सक्सेना, उप-प्रधानाचार्या शिवानी सूरी तथा कोऑर्डिनेटर वैशाली गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें