बरेली: जनसेवा केंद्र की आड़ में फर्जीवाड़ा, मिलिट्री इंटेलिजेंस और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में खुलासा, आरोपी फरार
बरेली। जनसेवा केंद्र की आड़ में फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले जालसाज का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। मिलिट्री इंटेलिजेंस (लखनऊ-बरेली इकाई), एसओजी टीम और थाना सीबीगंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ग्राम महेशपुर स्थित एक जनसेवा केंद्र पर छापा मारकर लैपटॉप, प्रिंटर, स्कैनर, फिंगरप्रिंट मशीन, मोहरें और दर्जनों फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए। आरोपी मुकेश देवल मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
फर्जी आधार, आयुष्मान कार्ड और मार्कशीट बनाता था आरोपी
मामले का खुलासा 28 मई को उस समय हुआ जब मिलिट्री इंटेलिजेंस टीम को सूचना मिली कि ग्राम महेशपुर निवासी मुकेश देवल पुत्र पौथीराम अपने घर के नीचे जनसेवा केंद्र और लोकवाणी केंद्र के नाम पर एक दुकान चलाता है। यहां वह लोगों से पैसे लेकर आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, कक्षा 10वीं-12वीं की मार्कशीट, ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य फर्जी दस्तावेज बनाता था।
सूचना पर एसओजी प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र धामा, थाना सीबीगंज के निरीक्षक सुभाष कुमार, उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह और निखिल कुमार की टीम ने छापेमारी की। पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं। आरोपी से पूछताछ के बाद फर्जीवाड़े के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश होने की उम्मीद है।
मौके से बरामद उपकरण और दस्तावेज
• लैपटॉप: 2 (एक सोनी व एक डेल कंपनी का)
• प्रिंटर: 2 (EPSON – L3110 और 380L)
• आई स्कैनर: कोजेंट कंपनी का
• फिंगरप्रिंट डिवाइस: COGENT SYSTEMS
• वेब कैमरा: Logitech
• थम्ब स्कैनर, माउस (HP कंपनी के): 2
• रबर स्टाम्प (मोहरें): 6
• एलआरआई शील्ड: 2 (एक पर IRI tech और दूसरी पर MANTRA लिखा)
• फर्जी दस्तावेज:
• आधार कार्ड: 27
• पैन कार्ड: 1
• वोटर आईडी कार्ड: 1
• नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे कार्ड की कॉपी: 1
दर्ज हुआ मुकदमा, आरोपी की तलाश जारी
पुलिस ने बरामदगी के आधार पर थाना सीबीगंज में मुकेश देवल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उस पर धारा 317(4)/338/336(3)/340(2) बीएनएस और आधार अधिनियम की धारा 36 के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।
छापेमारी करने वाली टीम में शामिल थे:
• मिलिट्री इंटेलिजेंस टीम (लखनऊ-बरेली इकाई)
• निरीक्षक देवेन्द्र धामा, प्रभारी एसओजी
• निरीक्षक सुभाष कुमार, थाना सीबीगंज
• उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह व निखिल कुमार
• कांस्टेबल इमरान (608) और मान सिंह (678)
एक टिप्पणी भेजें