Bareilly News: सीडीओ ने विकास भवन स्थित कार्यालयों का किया निरीक्षण
बरेली। जिले की मुख्य विकास अधिकारी देवयानी ने अपना कार्यभार संभालने के दूसरे ही दिन मंगलवार को विकास भवन स्थित कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने अधिकारियों को दफ्तर में साफ-सफाई एवं कार्यालय पटल सहायकों को पत्रावलियों के उचित रखरखाव के निर्देश दिए।
नवागत सीडीओ ने पहले कार्यालय में जनसुनवाई की। इसके बाद विकास भवन स्थित कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान सीडीओ ने उपस्थिति पंजिकाओं का भी अवलोकन किया। उन्होंने कृषि विभाग की योजनाओं के बारे में जिला कृषि अधिकारी ऋतुषा तिवारी से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि दफ्तरों में भविष्य में भी औचक निरीक्षण किया जाएगा अगर उस दौरान अनुपस्थित कोई अधिकारी या कर्मचारी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। हर कार्यालय की सफाई बेहतर तरीके से किया जाये। आने वाले फरियादियों से शिष्टाचार बर्ताव किया जाए। उनके समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उनके समस्याओं का निस्तारण समय बद्ध तरीके से किया जाए। किसी भी फरियादी को बेवजह ऑफिसों का चक्कर ना लगवाया जाए।
निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, परियोजना निदेशक चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव एवं जिला पंचायत राज़ अधिकारी कमल किशोर उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें