Bareilly News: 20 बीघा में फैली तीन अवैध कॉलोनियां को BDA ने किया ध्वस्त
बरेली। बरेली विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को सुभाषनगर क्षेत्र में तीन अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। यह कॉलोनियां करीब 20 बीघा जमीन पर बिना किसी वैध स्वीकृति के विकसित की जा रही थीं, जिसमें सड़क, बाउंड्रीवॉल, साइट ऑफिस और भूखंडों का निर्माण किया गया था। बीडीए उपाध्यक्ष डॉ. ए. मणिकंडन ने जानकारी दी कि जांच में पता चला कि गांव इटौआ सुखदेवपुर मंदिर के पास
सुरेंद्र सिंह और राजवीर सिंह ने करीब 5 बीघा जमीन पर अवैध प्लॉटिंग कर रखी थी।
इसी इलाके में ब्रहम सिंह, सुशीला प्रधान और आशीष सक्सेना द्वारा भी 5 बीघा क्षेत्र में कॉलोनी बसाई जा रही थी। मोहम्मद अकरम और मुन्नालाल ने 10 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से सड़कें और भूखंड बनवाना शुरू कर दिया था। इन कॉलोनियों में किसी भी प्रकार की बीडीए से स्वीकृति नहीं ली गई थी, न ही विकास शुल्क जमा किया गया था। जैसे ही बीडीए की टीम भारी सुरक्षा बल और बुलडोजर के साथ अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त करने पहुंची, वहां मौजूद कॉलोनाइजर और उनके सहयोगी मौके से भाग निकले। टीम ने बाउंड्री वॉल, साइट ऑफिस और भूखंडों को तोड़कर निर्माण कार्य पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। ध्वस्तीकरण अभियान का नेतृत्व कर रहे संयुक्त सचिव दीपक कुमार के साथ टीम में
एई रमन कुमार, जेई अजीत साहनी, सीताराम, बौद्धमणि गौतम व प्रवर्तन दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें