खूबसूरत पत्नी पर गांव वालों ने किया मज़ाक, युवक ने चढ़ी छत, 5 घंटे बाद हुआ रेस्क्यू
बरेली। बरेली जनपद से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। सिरौली थाना क्षेत्र के चकरपुर गांव में एक युवक ने ग्रामीणों की टिप्पणियों से आहत होकर घर की छत पर चढ़कर आत्मघाती कदम उठाने की धमकी दे दी। ग्रामीणों का ‘जुर्म’ बस इतना था कि वे उसकी पत्नी को खूबसूरत कहकर तंज कस रहे थे।
गांव के कुछ लोगों ने युवक की खूबसूरत पत्नी को लेकर उसे बार-बार ताना मारना शुरू किया। यह बात युवक को इतनी बुरी लगी कि वह मानसिक रूप से विचलित हो गया और सीधे घर की छत पर चढ़ गया। युवक की मनोदशा देख गांव में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस और ग्रामीणों की मशक्कत से टली अनहोनी
मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा। इस दौरान छत के नीचे गद्दे और जाल भी बिछाए गए थे, ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।
मानसिक स्वास्थ्य को लेकर उठे सवाल
यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि किस तरह छोटी-छोटी बातों पर तंज कसना किसी की मानसिक स्थिति को प्रभावित कर सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की घटनाएं समाज में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता की कमी को उजागर करती हैं।
सिरौली थाना प्रभारी ने बताया कि युवक को समझा-बुझाकर सुरक्षित नीचे उतार लिया गया है और अब उसकी काउंसलिंग कराई जा रही है। परिवार से भी इस संबंध में बातचीत की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें