बारात घरों की मनमानी पर बीडीए की सख्ती, 16 बारात घरों को एक हफ्ते की मोहलत
जागेश्वर न्यूज़ नेटवर्क /बरेली। पीलीभीत बाईपास पर संचालित बारात घरों और बैंक्वेट हॉल्स की अव्यवस्था अब बीडीए की नजर में आ गई है। बुधवार को बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की प्रवर्तन टीम ने क्षेत्र में स्थित 16 बड़े बारात घरों और लॉन्स का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम को ज्यादातर स्थानों पर पार्किंग की कोई ठोस व्यवस्था नहीं मिली। वाहनों को सड़क किनारे या खाली जमीन पर खड़ा किया जा रहा था, जिससे जाम और अव्यवस्था की स्थिति बनी रहती है। बीडीए ने फहाम लॉन, फ्लोरा गार्डन, स्काई लार्क, आरिश लॉन, मन्नत लॉन, किंग्स हेरिटेज, एलीजियम कृष्णा, द ग्रांड विक्रांत, दिव्यानी लॉन, दिशा लॉन, स्पर्श रिजॉर्ट, गोल्डन फार्म, रमा पैलेस, मैफेयर लॉन, लावण्या लॉन और प्रकाश कॉन्टिनेंटल होटल समेत कुल 16 प्रतिष्ठानों की जांच की।
बीडीए अधिकारियों के अनुसार, इन प्रतिष्ठानों में पार्किंग को लेकर कोई स्पष्ट और नियमानुसार व्यवस्था नहीं है। अधिकतर वाहन सड़कों पर खड़े होते हैं, जिससे यातायात प्रभावित होता है और स्थानीय निवासियों को भी परेशानी होती है।
प्रवर्तन टीम ने सभी संचालकों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि वे एक सप्ताह के भीतर पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करें, अन्यथा नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसमें प्रतिष्ठान सील करने तक की कार्रवाई शामिल हो सकती है।
सूत्रों का कहना है कि जिन प्रतिष्ठानों पर यह कार्रवाई हुई है, वे शहर के प्रमुख कार्यक्रमों की मेज़बानी करते हैं, लेकिन इनके पास केवल कागज़ों पर पार्किंग की व्यवस्था दर्शाई गई है, जबकि ज़मीनी हकीकत कुछ और ही है।
अब देखने वाली बात यह होगी कि अगले सात दिनों में संचालक आवश्यक सुधार करते हैं या बीडीए को सख्त कदम उठाना पड़ता है।
एक टिप्पणी भेजें