News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

UPSRTC BAREILLY: दोषी फर्मों को सेवा प्रबंधक का संरक्षण, कार्यशालाओ में अभी भी जमाए है पैर

UPSRTC BAREILLY: दोषी फर्मों को सेवा प्रबंधक का संरक्षण, कार्यशालाओ में अभी भी जमाए है पैर

बरेली। उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम की बरेली, रुहेलखंड, पीलीभीत और क्षेत्रीय कार्यशालाओ में सेवा प्रबंधक के संरक्षण में फर्जी बिल बनाकर निगम को वित्तीय हानि पहुंचाने वाली ममता एंटरप्राइजेज और भसीन एंटरप्राइजेज अभी पैर जमाए हुए हैं। जबकि दोनों दोषी फर्मों को ब्लैकलिस्ट किया जाना चाहिए था। लेकिन अभी तक कार्यवाही नहीं की गई है। पूरे प्रकरण में केवल लीपापोती कर मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। 

आपको बता दें कि भसीन एंटरप्राइजेज पीलीभीत डिपो, क्षेत्रीय कार्यशाला, बरेली डिपो और रुहेलखंड डिपो में बसों की मरम्मत का कार्य कर रही है। वहीं, दूसरी ओर ममता एंटरप्राइजेज बसों की धुलाई और सफाई का कार्य कर रही है। 

जबकि भसीन एंटरप्राइजेज का बरेली डिपो और रुहेलखंड डिपो में टेंडर भी नहीं हैं। फिर भी निगम को वित्तीय हानि पहुंचाने के मास्टर माइंड सेवा प्रबंधक धनजी राम के संरक्षण में भसीन एंटरप्राइजेज बिना टेंडर के बसों की मरम्मत के बिल बनाकर भुगतान लेने की तैयारी में हैं। जानकारी के अनुसार जनवरी, फरवरी और मार्च माह के बिल सत्यापित होने के लिए कार्यालय पहुंच चुके हैं। जिनका भुगतान करने की तैयारी की जा रही। विभागीय सूत्रों के अनुसार 

लगातार जागेश्वर न्यूज में प्रकाशित खबरों के बाद सेवा प्रबंधक धनजी राम को लखनऊ तलब किया गया था। वहां उनकी फटकार लगाई गई है। 

लेकिन अभी भी उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम में बिना टेंडर दिए ही तमाम कार्य करवाए जा रहे हैं। जिसमें कई अन्य फर्म शामिल हैं। यदि इस मामले की गहराई से जांच हो तो बड़ा खुलासा हो सकता है।

सही से काम नहीं कर रही धुलाई मशीने 

बरेली और रुहेलखंड डिपो की कार्यशाला में ममता इंटरप्राइज़ेज बसो की धुलाई और सफ़ाई का कार्य कर रही है। जबकि उसकी मशीन भी सही कार्य नहीं कर रही हैं। बताया जाता हैं कि मशीन के ब्रश भी नहीं चल रहे हैं। फिर भी ममता इंटरप्राइज़ेज के ख़िलाफ़ कार्रवाई नहीं की जा रही है। जबकि इसी फर्म को फ़र्ज़ी बिल बनाकर भुगतान लेने के आरोप में दोषी ठहराया गया है।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें