मधुमक्खियों के हमले में कोचिंग जा रही युवती गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती
बरेली। कोचिंग के लिए साइकिल से जा रही 21 वर्षीय छात्रा पर मधुमक्खियों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।थाना कैंट क्षेत्र के चनेटी निवासी मन्नत, सोमवार सुबह सुभाषनगर स्थित अपनी कोचिंग क्लास के लिए घर से निकली थीं। मन्नत के भाई विनोद ने बताया कि जब वह कैंट क्षेत्र में सेंट मारिया स्कूल के पास पहुंची, तभी आसमान से मधुमक्खियों का एक बड़ा झुंड अचानक उन पर टूट पड़ा। मधुमक्खियों के इस अप्रत्याशित हमले से मन्नत घबरा गईं और साइकिल से गिरकर जमीन पर गिर पड़ीं। मधुमक्खियों ने उन्हें चारों ओर से घेरकर बार-बार डंक मारे, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।स्थानीय लोगों ने बताया कि मन्नत की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और मधुमक्खियों को भगाने की कोशिश की। कुछ लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कैंट थाना पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस बुलाई और मन्नत को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन मधुमक्खियों के डंक के कारण उन्हें गंभीर दर्द और सूजन का सामना करना पड़ रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि मन्नत को कुछ दिन अस्पताल में भर्ती रखा जाएगा।घटना की सूचना मिलते ही मन्नत के परिजन अस्पताल पहुंचे। उनके भाई विनोद ने बताया कि मन्नत रोजाना उसी रास्ते से कोचिंग जाती थीं, लेकिन पहले कभी ऐसी घटना नहीं हुई। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में मधुमक्खियों के छत्तों की जांच कर उन्हें हटाया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
एक टिप्पणी भेजें