बरेली: जोगीनवादा गोलीकांड के फरार बदमाशों पर पुलिस का बड़ा एक्शन, ढोल-नगाड़े के साथ मुनादी, कुर्की की कार्रवाई शुरू
मंत्री रेखा आर्या के रिश्तेदार हैं दोनों आरोपी, हत्या की कोशिश समेत कई संगीन मुकदमों में वांछित
बरेली। जोगीनवादा गोलीकांड में फरार चल रहे कुख्यात बदमाश अभिषेक उर्फ तमंचा और टिंकू राठौर की अब खैर नहीं। बारादरी थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुनादी कर कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी है। ढोल-नगाड़े के साथ पहुंची पुलिस टीम ने इलाके में एलान कर बताया कि दोनों अपराधी लंबे समय से फरार हैं और जल्द ही उनकी संपत्ति कुर्क की जाएगी।
ढोल-नगाड़े के साथ पुलिस ने की मुनादी
मंगलवार को बारादरी पुलिस टीम भारी फोर्स के साथ आरोपियों के घर पहुंची। वहां ढोल-नगाड़े बजाकर एलान किया गया — "अभिषेक उर्फ तमंचा और टिंकू राठौर गंभीर अपराधों में वांछित हैं। ये दोनों फरार हैं। अगर जल्द कोर्ट में हाजिर नहीं हुए तो संपत्ति कुर्क कर ली जाएगी।"
इसके बाद पुलिस ने कुर्की का नोटिस उनके घर की दीवार पर चस्पा कर दिया।
कौन हैं दोनों आरोपी?
बता दें कि अभिषेक उर्फ तमंचा और टिंकू राठौर उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्या के पति पप्पू गिरधारी के भतीजे हैं। इन पर हत्या की कोशिश, बलवा, मारपीट, जानलेवा हमला समेत कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं।
क्या है मामला?
8 दिसंबर 2023 को जोगीनवादा इलाके में वकील रीना सिंह के परिवार पर पुरानी रंजिश के चलते हमला हुआ था। इस घटना में लखन सिंह, सूरजभान, प्रेमपाल और दरबारी लाल गंभीर रूप से घायल हो गए थे। लखन सिंह और सूरजभान को गोली लगी थी। इस मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों पर केस दर्ज किया था। जिनमें से 9 आरोपी कोर्ट में सरेंडर कर चुके हैं। लेकिन अभिषेक और टिंकू राठौर अभी भी फरार हैं।
एसएसपी ने क्या कहा?
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि दोनों फरार आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। लगातार दबिश दी जा रही है। अगर दोनों जल्द गिरफ्तार या सरेंडर नहीं करते तो उनकी संपत्ति कुर्क कर ली जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें