फर्जी फूड इंस्पेक्टर की करतूतें बेनकाब — असली अधिकारी को दी जान से मारने की धमकी, बारादरी पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
खाद्य व्यापारियों से करता था अवैध वसूली, खुद को बताता था सरकारी अफसर
बरेली। शहर में एक ऐसा शातिर सामने आया है, जो खुद को 'फूड इंस्पेक्टर' बताकर न केवल खाद्य व्यापारियों से अवैध वसूली करता था, बल्कि जब असली अधिकारी ने टोकने की कोशिश की, तो उन्हें धमकाने से भी पीछे नहीं हटा। आरोपी की दबंगई का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि उसने अधिकारी के ड्राइवर को फोन पर गालियां दीं और जान से मारने की धमकी तक दे डाली।
मामला बारादरी थाना क्षेत्र का है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि वह ज़िला खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन कार्यालय में तैनात हैं और नगर निगम जोन-8 के क्षेत्रों— डीडीपुरम, हजियापुर, संजयनगर, श्यामतगंज, जाटवपुरा नई बस्ती, माधोबाड़ी और गंगापुर आदि में नियमित निरीक्षण का कार्य करते हैं।
वसूली का फर्जी खेल
इसी क्षेत्र में रामप्रसाद यादव नामक एक व्यक्ति खुद को फूड इंस्पेक्टर बताकर दुकानों पर छापेमारी करता था और व्यापारियों से नकद वसूली कर रहा था। वह खुद को सरकारी अधिकारी बताकर कानून का डर दिखाता और व्यापारियों से मोटी रकम ऐंठ लेता।
असली अधिकारी से भिड़ गया फर्जी अफसर
जब खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार को इस फर्जीवाड़े की जानकारी मिली, तो उन्होंने आरोपी से संपर्क कर मामले को शांतिपूर्वक समझाने की कोशिश की। लेकिन रामप्रसाद यादव ने बदतमीजी पर उतरते हुए उनके ड्राइवर को मोबाइल पर कॉल कर गालियां दीं और कहा —
"मैं बरेली में 20-25 साल से अड्डा जमाए बैठा हूं। एक बार जेल भी जा चुका हूं। मुझे कोई कुछ नहीं कर सकता।"
पुलिस में शिकायत, मुकदमा दर्ज
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने आरोपी की इन हरकतों को गंभीरता से लेते हुए थाना बारादरी में तहरीर दी। पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी रामप्रसाद यादव के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अब पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की उम्मीद है।
एक टिप्पणी भेजें