लक्ष्मी नगर में शराब की दुकान खोलने पर बवाल,स्कूल और मंदिर के पास शराब ठेका खुलने से भड़के लोग, डीएम को सौंपा ज्ञापन
बरेली। बारादरी क्षेत्र की लक्ष्मी नगर कॉलोनी में शराब की दुकान खोलने को लेकर मंगलवार को हंगामा हो गया। कॉलोनी के लोगों ने दुकान खुलते ही इसका विरोध शुरू कर दिया। लोगों का कहना है कि दुकान स्कूल और मंदिर के बेहद करीब खोली जा रही है, जिससे बच्चों की पढ़ाई और महिलाओं की सुरक्षा पर असर पड़ेगा। कॉलोनीवासियों ने डीएम को ज्ञापन देकर दुकान को तत्काल हटाने की मांग की है।
लक्ष्मी नगर विकास समिति के अध्यक्ष अरविंद शर्मा के नेतृत्व में कॉलोनीवासियों ने जिलाधिकारी रवींद्र कुमार से मिलकर आपत्ति जताई। उनका कहना है कि लक्ष्मी नगर घनी आबादी वाला रिहायशी इलाका है। यहां करीब 165 परिवार रहते हैं। 100 मीटर के दायरे में सैक्रेड हार्ट स्कूल, हनुमान मंदिर, शिव मंदिर और राधा-कृष्ण मंदिर मौजूद हैं। ऐसे में शराब की दुकान खोलना नियमों के खिलाफ है।
लोगों ने बताया कि 1 अप्रैल को कॉलोनी के सामने आम के बाग के पास खाली दुकानों में अचानक अंग्रेजी शराब की ‘कम्पोजिट दुकान’ (संजय नगर नं. 40350) का बोर्ड लगा दिया गया। लाइसेंसधारी का नाम पियूष जायसवाल है।
दुकान का बोर्ड लगते ही महिलाओं और स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। 'नारी शक्ति संगठन' की सदस्य सुनीता चौधरी ने कहा कि धार्मिक स्थलों और स्कूल के पास शराब की दुकान खोलना पूरी तरह से गलत है। इससे क्षेत्र का माहौल खराब होगा।
स्थानीय निवासी राजीव गुप्ता ने कहा कि शराब की दुकान खुलने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी और महिलाओं की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े होंगे। लोगों को डर है कि आने वाले समय में नशा करने वालों की आवाजाही बढ़ेगी, जिससे कॉलोनी का माहौल खराब होगा।
लक्ष्मी नगर विकास समिति ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने जल्द ही दुकान को नहीं हटाया, तो कॉलोनीवासी आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
एक टिप्पणी भेजें