पांच बीघा जमीन के लिए किसान की हत्या, भइया-भाभी और भतीजों ने ही रची थी खून की साजिश
बरेली। पांच बीघा जमीन की खातिर नसरगंज गांव के किसान सोमपाल की उसके ही सगे भाइयों और भाभी ने गोली मारकर हत्या कर दी। वजह सिर्फ इतनी थी कि सोमपाल अपनी जमीन बेचकर 50 हजार रुपये एडवांस ले चुका था, और इसी धन को लेकर परिवार के भीतर खून की साजिश रची गई। सिरौली पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
25 अप्रैल की रात सोते समय मारी थी गोली
एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने सोमवार को पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर बताया कि थाना सिरौली क्षेत्र के ग्राम नसरगंज निवासी किसान सोमपाल पुत्र लेखराज की 25 अप्रैल की रात घर के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद मृतक के बड़े भाई रामपाल ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस ने गठित की थीं तीन टीमें
गंभीर वारदात को देखते हुए पुलिस ने तत्काल तीन टीमों का गठन कर जांच शुरू की। जांच में खुलासा हुआ कि हत्या किसी बाहरी ने नहीं, बल्कि घरवालों ने ही मिलकर की थी। जांच में सामने आया कि सोमपाल का छोटा भाई विजेंद्र, उसकी पत्नी भगवानदेई, भतीजा धर्मेंद्र और अमरपाल हत्या में शामिल थे।
जमीन का सौदा बन गया जानलेवा
पुलिस के मुताबिक, सोमपाल ने अपनी पांच बीघा जमीन बेचने का सौदा किया था और 50 हजार रुपये एडवांस ले लिए थे। जब यह बात परिजनों को पता चली तो उन्होंने चोरी-छिपे सोमपाल का बक्सा चेक किया और रुपये निकाल लिए। फिर मिलकर उसकी हत्या की साजिश रच डाली।
रात 1 बजे दिया वारदात को अंजाम
25 अप्रैल की रात करीब 1 बजे जब सोमपाल गहरी नींद में था, तब आरोपी विजेंद्र, भगवानदेई, धर्मेंद्र और अमरपाल ने मिलकर उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद हत्या में इस्तेमाल तमंचा घर के पास बने घूरे में छिपा दिया गया।
कर्ज, संपत्ति और अकेलापन बनी वजह
सोमपाल की शादी नहीं हुई थी और वह अपने भाई के साथ ही रहता था। जमीन के साथ-साथ उसके नाम पर किसान क्रेडिट कार्ड और भूमि विकास बैंक से लोन भी था। आरोपियों को आशंका थी कि यदि कर्ज चुकाने की नौबत आई तो उनकी जमीन भी बिक सकती है। इन्हीं हालातों में चारों ने मिलकर खून की साजिश रची।
गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
मामले में विजेंद्र, भगवानदेई, धर्मेंद्र और अमरपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पूछताछ में उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस टीम में सिरौली थानाध्यक्ष राम रतन सिंह, एसआई राजेश कुमार, सतवीर सिंह पुण्डीर, कांस्टेबल निशांत चौधरी, मनोज कुमार, मनवीर सिंह, मोनू कुमार, सौरभ भाटी, रीतू सैनी और प्रिया शर्मा शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें