News Breaking
Live
wb_sunny Jul, 17 2025

बरेली में हैवानियत की हद: दबंगों ने घर में घुसकर महिला को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल – पुलिस मूकदर्शक बनी रही?

बरेली में हैवानियत की हद: दबंगों ने घर में घुसकर महिला को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल – पुलिस मूकदर्शक बनी रही?


बरेली।
  जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा मोहल्ले में दबंगों ने घर में घुसकर एक महिला पर बर्बरता की सारी हदें पार कर दीं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें महिला को घसीटते, मारते और गालियां देते दबंग साफ नजर आ रहे हैं।

बचाओ-बचाओ चिल्लाती रही महिला, कोई नहीं आया आगे

वीडियो में दिल दहला देने वाला दृश्य है। महिला मदद के लिए गुहार लगाती रही, लेकिन कोई उसकी मदद को नहीं आया। आरोपी लगातार मारते रहे, जबकि घर के अन्य लोग दहशत में चुपचाप तमाशा देखते रहे।

पुलिस पर गंभीर आरोप – ‘अगर वक्त पर आती तो बच सकती थी पिटाई’

पीड़िता के परिजनों का कहना है कि घटना की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस चौकी को दी गई, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस की इस लापरवाही ने आरोपियों के हौसले और बढ़ा दिए।

जमीन विवाद बना हिंसा की वजह

इस घटना के पीछे जमीन बंटवारे का पुराना विवाद बताया जा रहा है। बारादरी थाना प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडेय के अनुसार, पीड़िता और आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं। दोनों पक्षों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पीड़ित पक्ष की चेतावनी – मिलेगा इंसाफ वरना करेंगे धरना-प्रदर्शन

महिला और उसके परिजनों का कहना है कि उन्हें सुरक्षा की जरूरत है। उन्होंने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए चेताया कि यदि जल्द न्याय नहीं मिला तो वे सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें