शौच के लिए गई महिला से छेड़छाड़,आरोपी के खिलाफ मुदकमा दर्ज
बरेली। थाना सिरौली क्षेत्र के एक गांव में शौच के लिए गई महिला के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना 30 मार्च की है, जब गांव की एक महिला शौच के लिए गई थी। लौटते समय गांव के ही ठाकुर दास (पुत्र डोरी लाल) ने उसे रास्ते में रोककर दबोच लिया और जबरन छेड़छाड़ की। महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे जमीन पर गिरा दिया, जिससे उसके कपड़े अस्त-व्यस्त हो गए। शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिन्हें देखकर आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गया।
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी पिछले एक साल से उसे परेशान कर रहा था, लेकिन लोकलाज के कारण वह चुप थी। अब हद पार होने के बाद उसने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
थाना सिरौली प्रभारी ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम उसकी तलाश में जुटी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें