Bareilly News : चौकी प्रभारियों का रिपोर्ट कार्ड जारी, टॉप-5 को मिला सम्मान, 5 पर गिरी गाज
SSP Anurag Arya का बड़ा एक्शन, पुलिसिंग सुधारने की नई पहल, काम करने वालों को मिला इनाम, लापरवाह अफसरों की होगी जांच
बरेली। जिले में पुलिसिंग व्यवस्था की जमीनी हकीकत जानने के लिए SSP अनुराग आर्य ने चौकी प्रभारियों का फरवरी महीने का रिपोर्ट कार्ड जारी कर दिया है। इस रिपोर्ट कार्ड में जहां बेहतर काम करने वाले चौकी प्रभारियों को पुरस्कृत किया गया है, वहीं लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
जानिए कौन रहा बरेली का बेस्ट चौकी प्रभारी
फरवरी माह के मूल्यांकन में सबसे शानदार प्रदर्शन सेटेलाइट चौकी प्रभारी गौरव कुमार अत्री का रहा। उन्हें ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र और ₹10,000 नगद इनाम दिया गया।
टॉप-5 चौकी प्रभारी —
1. गौरव कुमार अत्री — सेटेलाइट चौकी — ₹10,000 इनाम
2. यतेन्द्र सिंह — मीरगंज चौकी — ₹7,000 इनाम
3. मोहित चौधरी — नकटिया चौकी — ₹4,000 इनाम
4. विकास यादव — सरदारनगर चौकी — ₹2,500 इनाम
5. विदेश कुमार शर्मा — नवाबगंज चौकी — ₹1,500 इनाम
इन चौकी प्रभारियों पर शुरू हुई जांच
फरवरी माह में खराब प्रदर्शन करने वाले पांच चौकी प्रभारियों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। इनके खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं।
जांच के घेरे में ये चौकी प्रभारी —
राहुल सिंह पुंडीर — रुहेलखंड चौकी
नरेंद्र कुमार — रामनगर चौकी
मनोज कुमार — अशरफ खां चौकी
सतीश कुमार — कर्मचारी नगर चौकी
संजय सिंह — बैरियर वन चौकी
SSP का सख्त संदेश - अच्छा काम करो वरना कार्रवाई तय
SSP अनुराग आर्य ने कहा कि चौकी स्तर पर पुलिसिंग में सुधार बहुत जरूरी है। जनता को त्वरित न्याय और सुरक्षा देना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। अच्छा काम करने वालों को सम्मान और लापरवाही करने वालों को सजा जरूर मिलेगी।
---
Conclusion :
बरेली पुलिस की इस नई पहल से साफ हो गया है कि अब जिम्मेदारी और जवाबदेही से ही पुलिस अधिकारियों का आंकलन किया जाएगा। जनता की शिकायतों का समय से निस्तारण और अपराध नियंत्रण ही चौकी प्रभारियों की असली परीक्षा है।
एक टिप्पणी भेजें