News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

बरेली: हाईस्कूल की छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण, पड़ोसियों पर FIR, परिजनों में दहशत

बरेली: हाईस्कूल की छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण, पड़ोसियों पर FIR, परिजनों में दहशत


बरेली।
यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान बरेली में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रही 14 वर्षीय छात्रा को दिनदहाड़े अगवा कर लिया गया। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले तीन लोगों सहित पांच बदमाशों ने छात्रा को जबरन गाड़ी में डालकर फरार हो गए। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई, जबकि छात्रा के परिजन उसकी सलामती को लेकर बेहद चिंतित हैं।

कैसे हुआ छात्रा का अपहरण?

सुभाषनगर थाना क्षेत्र के करगैना स्थित प्रगति नगर निवासी पीयूष कुमार माथुर के अनुसार, उनकी बेटी 7 मार्च की सुबह करीब 7:30 बजे साहू गोपीनाथ इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की परीक्षा देने के लिए घर से निकली थी। लेकिन रास्ते में पड़ोसी शेरी टमटा के दो बेटे सौर्य सक्सेना, संकल्प सक्सेना, उनकी पत्नी प्रीति सक्सेना और दो अज्ञात युवकों ने गाड़ी रोककर जबरन छात्रा को उसमें बैठा लिया और मौके से फरार हो गए।

घटना होते ही इलाके में हड़कंप मच गया। बेटी के परीक्षा केंद्र न पहुंचने पर परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। जब उन्होंने खोजबीन की, तो कुछ लोगों ने बताया कि लड़की को जबरन गाड़ी में बिठाकर ले जाया गया है।

परिवार में दहशत, पुलिस ने की FIR दर्ज

अपहरण की सूचना मिलते ही छात्रा के पिता और अन्य परिजन बेहद घबरा गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। हालांकि, बेटी की तलाश में जुटे होने के कारण FIR दर्ज कराने में कुछ देर हुई। लेकिन जब उन्हें पक्की जानकारी मिली कि पड़ोस में रहने वाले ही इस साजिश के पीछे हैं, तो उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।सुभाषनगर पुलिस ने सौर्य सक्सेना, संकल्प सक्सेना, प्रीति सक्सेना और दो अज्ञात युवकों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है और जल्द ही छात्रा को बरामद कर लिया जाएगा।

छात्रा की परीक्षा छूटी, भविष्य पर मंडराया संकट

छात्रा का अपहरण उस समय हुआ जब वह अंग्रेजी की परीक्षा देने जा रही थी। इस घटना के कारण वह परीक्षा नहीं दे सकी, जिससे उसका पूरा साल खराब होने की संभावना है। परिजनों ने बोर्ड परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।


Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें