कांग्रेस के पूर्व सांसद ने भाजपा सरकार की नाकामियों पर साधा निशाना
बरेली। भाजपा सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने एक कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें मुख्य अतिथि एवं पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की नाकामियां किसी से छिपी नही हैं, इस सरकार में आमजन को सपने दिखाकर ठगा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले 8 सालों से लगभग सभी सरकारी परीक्षाओं के परचे लीक हुए हैं और कई ऐसी परीक्षाएं भी है जिनके परिणाम आज तक सरकार घोषित नहीं कर पाई है। निजी क्षेत्र में नए निवेश न होने के कारण युवाओं के लिए नौकरियां नहीं मिल पा रही है, उन्होंने आगे कहा कि 7 दिसंबर 2024 से नरेगा मजदूरों की 100 करोड़ से अधिक की मजदूरी बकाया है, होली बीत गई है और ईद आने वाली है, लेकिन इस संवेदनहीन सरकार ने मजदूरों को कोई भी त्यौहार मनाने का हक नहीं दिया है। पूर्व सांसद ने कहा कि यह आम बात है कि प्रदेश में मजदूरी समय से नहीं मिलती है और अक्सर मजदूर भुखमरी की कगार पर पहुंच जाते हैं, किसानों की आय तो दोगुनी नहीं हुई मगर उनकी लागत जरूर बढ़ गई है, जिससे वह जितना कमा रहे थे अब उतना भी नहीं कमा पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट इन्वेस्ट यूपी के कर्णधार आई ए एस अभिषेक प्रकाश कमीशन खोरी में पकड़े गए, सच यह है कि पूरे प्रदेश का कोई भी ऐसा विभाग नहीं है जहां बिना घूसखोरी, कमीशन खोरी के बिना काम हो रहा हो। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गुरुजी डॉक्टर के बी त्रिपाठी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल, पूर्व चेयरमैन ईलयास अंसारी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी हाजी इस्लाम बब्बू, जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी, महानगर अध्यक्ष दिनेश दद्दा, जिया उर रहमान, सुरेश बाल्मीकि, मुकेश बाल्मीकि, सुरेश दिवाकर, तबरेज खान, तीरथ मधुकर, कमरुद्दीन सैफी आदि पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
एक टिप्पणी भेजें