बाइक का पेट्रोल खत्म होते ही खुली पशु तस्करी की पोल, हाईवे पर बिखरा मांस
बोरियां गिरते ही मची हलचल, एक तस्कर गिरफ्तार, दूसरा फरार
बरेली। शाहजहांपुर से बरेली मांस की तस्करी कर रहे दो तस्करों की गोपनीय डिलीवरी का भंडाफोड़ तब हुआ जब उनकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया। बरेली कैंट इलाके में जाट रेजीमेंट सेंटर के सामने अचानक रुकी उनकी बाइक को पीछे से आ रही दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही बाइक पर लदी मांस से भरी बोरियां सड़क पर गिर पड़ीं। इनमें से एक बोरी फट गई और हाईवे पर मांस बिखर गया। यह नजारा देख राहगीरों को शक हुआ और उन्होंने तुरंत कैंट थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को देख एक तस्कर भाग निकला, जबकि दूसरे को दबोच लिया गया।
गिरफ्तार तस्कर ने खोली राज की परतें
गिरफ्तार तस्कर की पहचान रहबर खान (निवासी मिल्कीपुर, मीरानपुर कटरा, शाहजहांपुर) के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि फरार तस्कर शावेज (निवासी खैरपुर, शाहजहांपुर) था और दोनों मदनापुर नहर की पटरी पर झाड़ियों में एक संरक्षित पशु का कटान कर चुके थे।
तीसरे साथी कल्लू पुत्र यूनुस (निवासी रजपुरा, मदनापुर, शाहजहांपुर) की मदद से मांस को बोरी में भरकर बरेली के सैलानी इलाके में किसी ग्राहक को देने जा रहे थे।
पुलिस ने बरामद किया एक क्विंटल मांस, सैंपल सील
मौके से करीब एक क्विंटल मांस बरामद हुआ। पुलिस ने पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अखिलेश सक्सेना को मौके पर बुलाया। उन्होंने मांस का सैंपल सील कर जांच के लिए भेजा, जबकि बाकी मांस को गड्ढा खोदकर जमीन में दबा दिया गया।अब पुलिस फरार तस्कर शावेज और मांस खरीदने वाले व्यक्ति की तलाश में जुटी है।
शहर में पशु तस्करी पर हंगामा, सख्त कार्रवाई की मांग
इस घटना से शहर में अवैध पशु कटान और मांस तस्करी को लेकर गुस्सा फैल गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस अवैध धंधे में लिप्त सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही तस्करी से जुड़े अन्य लोगों को पकड़ने की तैयारी में है।
एक टिप्पणी भेजें