News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

समाजवादी छात्र सभा ने प्रथम वर्ष के प्राइवेट परीक्षा फॉर्म बंद करने का किया विरोध

समाजवादी छात्र सभा ने प्रथम वर्ष के प्राइवेट परीक्षा फॉर्म बंद करने का किया विरोध


लगभग 2 घंटे तक समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ता प्रशासनिक भवन में बैठकर नारेबाजी करते रहे

बरेली। कुलपति व कुलसचिव के विश्वाविद्यालय में न होने पर सहायक कुलसचिव सुनीता यादव व चीफ प्रॉक्टर से तीखी नोकझोंक हुई, और छात्र सभा के पदाधिकारी लिखित जवाब माँगने पर अध्यक्ष गए और नारेबाजी करने लगे। इस दौरान वीसी लापता के नारे भी लगाए गए।

स्थिति नियंत्रित न होने पर विश्वाविद्यालय प्रशासन द्वारा पुलिस बुलाई गई, इंस्पेक्टर अरविन्द कुमार, जोगी नवादा चौकी इंचार्ज धर्मेन्द्र बिश्नोई, श्यामतगंज चौकी इंचार्ज अखिलेश उपाध्याय व रुहेलखण्ड चौकी से भारी पुलिस बल पहुंचा, काफी देर समझाने के बाद शुक्रवार को 11 बजे समाजवादी छात्र सभा के एक प्रतिनिधिमण्डल को कुलसचिव से मिलवाने की बात पर माने। इस दौरान पुलिस बल की मौजूदगी में शुक्रवार को स छा स का प्रतिनिधिमण्डल प्राइवेट परीक्षा फॉर्म खुलवाने के सम्बन्ध में कुलसचिव से बात करेगा। जिसके बाद समाजवादी छात्र सभा का धरना समाप्त हुआ।

समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष अविनाश मिश्रा ने कहा कि लाखों छात्र छात्राएँ प्राइवेट परीक्षा फॉर्म भरकर अपनी पढ़ाई जारी रख पाते थे, लेकिन फॉर्म बंद होने के कारण उन छात्र छात्राओं का बड़ा नुकसान हुआ है, जो आर्थिक स्तिथि कमजोर होने, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी या नौकरी के कारण शहर से दूर होने या अन्य कारणों से कॉलेज नहीं आ पाते थे। छात्र सभा ने प्राइवेट फॉर्म खुलवाने के सम्बन्ध में धरना दिया है, पुलिस व विश्वाविद्यालय प्रशासन के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ है, कुलसचिव से मिलकर हम इस विषय पर बात करेंगे, और इस समस्या का हल निकालेंगे, अन्यथा इससे बड़ा आंदोलन छात्र सभा करेगी। समाजवादी छात्र सभा के महानगर अध्यक्ष विक्रांत पाल ने कहा विश्वविद्यालय ने बिना किसी पूर्व जानकारी के प्राइवेट परीक्षा फॉर्म बंद कर दिए, जोकि बेहद निराशाजनक है। विश्वविद्यालय लगातार अपनी मनमानी पर उतारू है, हम हर कदम छात्रों के साथ खड़े हैं।

समाजवादी छात्र सभा रवि पंडित ने कहा कि विश्वविद्यालय को छात्रहितों का ध्यान रखते हुए पुनः प्राइवेट परीक्षा फॉर्म प्रारम्भ करने चाहिए, अन्यथा विश्वविद्यालय प्रशासन उग्र आंदोलन को तैयार रहे।

इस दौरान अर्पित उपाध्याय, नदीम खाँ, मृदुल कान्त तिवारी, महानगर महासचिव अमन यादव, अभिषेक राय, अनिकेत यादव, सुमित यादव, नदीम, जुनैद, तहसीन, कमल मिश्रा, शशांक पाठक, दुर्विजय प्रताप सिंह, अभय मौर्य, विमल गुप्ता, दीपक अग्निहोत्री, वशिष्ठ चौबे, सौरभ गुर्जर, समीर वर्मा, इप्रीत बग्गा, आकाश यादव आदि उपस्थित रहे।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें