ससुराल गए युवक की संदिग्ध मौत: जहर देकर हत्या का आरोप, परिवार में मातम
बरेली। थाना देवरनिया क्षेत्र के गांव मोहनपुर निवासी रामगोपाल (45 वर्ष) की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप मच गया है। परिजनों ने ससुराल पक्ष पर जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
पैसे मांगने पर मारपीट और जानलेवा हमला
मृतक रामगोपाल के भतीजे वीर सिंह ने बताया कि रामगोपाल ने तीन महीने पहले गैला थाना नवाबगंज निवासी शांति पाल को ₹1 लाख से अधिक उधार दिए थे। जब उन्होंने उधार की राशि वापस मांगी, तो ससुराल पक्ष ने मारपीट की। सोमवार को जब वह दोबारा पैसे मांगने पहुंचे, तो उनके साथ फिर से दुर्व्यवहार हुआ और कथित तौर पर जहर दे दिया गया।
गंभीर हालत में इलाज के दौरान मौत
शांति पाल ने फोन पर परिजनों को केवल यह बताया कि रामगोपाल की तबीयत बिगड़ गई है। परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो उनकी हालत बेहद नाजुक थी। डॉक्टरों के प्रयासों के बावजूद रात को उनकी मौत हो गई।
परिजनों ने दर्ज कराई हत्या की शिकायत
रामगोपाल के परिजनों ने शांति पाल और उनके दामाद समेत कई लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
रामगोपाल की मौत से परिवार में मातम का माहौल है। उनकी पत्नी कमला देवी और चारों बच्चे गहरे सदमे में हैं। ड्राइवर के तौर पर काम करने वाले रामगोपाल ही परिवार के एकमात्र सहारा थे। अब उनकी मौत ने परिवार को आर्थिक संकट में डाल दिया है।
पुलिस जांच जारी, सख्त कार्रवाई का आश्वासन
घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे और जल्द ही सच सामने आएगा।
एक टिप्पणी भेजें