बरेली: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, कई घायल
बरेली। जिले के आंवला थाना क्षेत्र के मजरा दौलतपुर गांव में मंगलवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। इस संघर्ष में लाठी-डंडों और धारदार हथियारों का इस्तेमाल हुआ, जिससे दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, गांव के रामेश्वर और उसके भाई रम्मू के बीच काफी समय से संपत्ति और रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे यह विवाद इतना बढ़ गया कि रम्मू अपने बेटे जितेंद्र और बलराम के साथ रामेश्वर के घर में घुस गया। आरोप है कि तीनों ने लाठी-डंडों और फरसे से हमला कर दिया, जिससे घर में अफरा-तफरी मच गई।
रामेश्वर का आरोप है कि झगड़े के दौरान उसे और उसके परिवार को मारने की धमकी दी गई और भद्दी गालियां दी गईं। हमले में रामेश्वर को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद वह थाने पहुंचकर तहरीर दी।
रम्मू पक्ष ने लगाए पलटवार के आरोप
दूसरी ओर, रम्मू ने भी रामेश्वर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। रम्मू का कहना है कि वह गांव के कुछ सम्मानित लोगों के साथ रास्ते के विवाद को सुलझाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन इसी दौरान रामेश्वर ने लाठी से हमला कर दिया। इस हमले में रम्मू के सिर पर गंभीर चोट आई और उसके हाथ में भी गहरा जख्म हो गया।
इतना ही नहीं, रम्मू का आरोप है कि झगड़े के दौरान रामेश्वर के बेटे रविंद्र की पत्नी विनीता हाथ में हसिया लेकर आई और जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच जारी
आंवला थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। गांव में स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो।
एक टिप्पणी भेजें