दबंग देवर के बेटों का आतंक: घर में घुसकर की मारपीट, पति को जान से मारने की धमकी
बरेली। थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र की नई बस्ती में दबंगई का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां रहने वाली गुड्डी गिरी पत्नी उमेश गिरी ने पुलिस कप्तान से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता के अनुसार, पहले से ही न्यायालय में एक केस चल रहा है, जिसमें पुत्रवधू के साथ अभद्रता और लूटपाट के आरोप शामिल हैं। इसी रंजिश के चलते 22 मार्च की रात उनके तहेरे देवर नेत्रपाल के बेटे अजय गिरी और दीपक गिरी ने घर में घुसकर उत्पात मचाया।
दरवाजा तोड़कर घर में घुसे दबंग, जमकर की मारपीट
गुड्डी गिरी ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपियों ने लाठी-डंडों और अवैध हथियारों से लैस होकर उनके घर पर हमला कर दिया। वे जबरन दरवाजा तोड़कर घर में घुसे और गंदी-गंदी गालियां देते हुए मारपीट करने लगे। आरोप है कि इस दौरान उनकी बेटी के साथ भी अभद्रता की गई।
शोर सुनकर एकत्र हुए लोग, पुलिस ने आरोपियों को छोड़ा
घटना के दौरान शोरगुल सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। मौके पर हंगामा बढ़ता देख पीड़ित परिवार ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को थाने ले तो गई, लेकिन कुछ देर बाद ही छोड़ दिया, जिससे पीड़ित परिवार में डर का माहौल बन गया है।
खुलेआम धमकी: ‘तेरा पति कहां है, दो महीने में उसकी लाश गिरा देंगे’
गुड्डी गिरी का आरोप है कि आरोपी खुलेआम धमकी दे रहे हैं और कह रहे हैं, "तेरा पति कहां है? दो महीने के अंदर उसकी लाश गिरा देंगे।" पीड़िता ने कहा कि ये लोग दबंग और आपराधिक प्रवृत्ति के हैं, जो खुलेआम गुंडई करते हैं और पुलिस भी इन्हें बचाने में लगी है।
पीड़िता ने कप्तान से की सख्त कार्रवाई की मांग
गुड्डी गिरी ने पुलिस कप्तान से मामले में हस्तक्षेप कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही न्याय नहीं मिला, तो वे उच्च अधिकारियों तक अपनी फरियाद लेकर जाएंगी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
एक टिप्पणी भेजें