खाद की दुकान में अवैध शराब बिक्री, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
बरेली। भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव मसीत की नहर पुलिया स्थित एक खाद की दुकान को अवैध शराब बिक्री का अड्डा बनाया गया था। सोमवार रात पुलिस ने छापेमारी कर वहां से 23 बोतल अंग्रेजी शराब और 75 क्वार्टर देसी शराब बरामद की।
इस कार्रवाई के दौरान, शराब बेचते हुए युवक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे तुरंत पकड़ लिया। आरोपी की पहचान लालता प्रसाद, निवासी मेमौंर गौंटिया, थाना भोजीपुरा के रूप में हुई है।
प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सोलंकी, एसआई सुशील कुमार और तन्वेश कुमार की टीम ने सूचना मिलने पर दुकान की घेराबंदी कर यह कार्रवाई की। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
यह घटना स्थानीय लोगों के लिए हैरान करने वाली है और समाज में अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी और कार्रवाई की मांग उठी है। पुलिस का कहना है कि ऐसी अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए लगातार निगरानी रखी जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें