हेलमेट के बावजूद, सड़क हादसे में दो भाइयों की दर्दनाक मौत
बरेली,मीरगंज। मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार दो भाइयों की मौत हो गई। हादसा नेशनल हाईवे पर नल नगरिया तिराहे के पास हुआ, जब हरदोई के दो युवक, विनय कुमार और रूद्र प्रताप, हरिद्वार जाते समय दुर्घटना के शिकार हो गए।
बताया जा रहा है कि उनकी बाइक के सामने अचानक एक कुत्ता आ गया। बाइक चालक रूद्र प्रताप ने कुत्ते को बचाने की कोशिश की, लेकिन इस बीच पीछे से आ रही एक निजी बस ने बाइक को टक्कर मार दी। रूद्र प्रताप ने हेलमेट पहन रखा था, लेकिन इसके बावजूद उनकी जान नहीं बच सकी। विनय कुमार को घायल अवस्था में बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मीरगंज थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया और परिजनों को सूचित किया। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।
मृतक युवक हरिद्वार में काम करते थे और होली के अवसर पर अपने गांव गए थे। हादसे से पूरा परिवार और गांव सदमे में है। पुलिस पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है और परिजनों की तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।
यह घटना सड़क सुरक्षा के महत्व और यातायात नियमों के पालन की आवश्यकता पर जोर देती है। हादसे ने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया है कि हमारी सड़कों को और सुरक्षित कैसे बनाया जाए।
एक टिप्पणी भेजें