प्रधानमंत्री मोदी पर आपत्तिजनक वीडियो बनाने वाली युवती गिरफ्तार, पुलिस कर रही जांच
बरेली। पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक वीडियो बनाने और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में बारादरी थाना क्षेत्र की एक युवती को गिरफ्तार किया है। युवती पर आरोप है कि उसने इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर प्रधानमंत्री से संबंधित वीडियो को भ्रामक और आपत्तिजनक तरीके से संपादित कर अपलोड किया, जिससे जनता की भावनाएं आहत हुईं।
सोशल मीडिया शिकायत के बाद हुई कार्रवाई
मामले की शिकायत एसएसपी कार्यालय की सोशल मीडिया सेल को मिली थी, जिसके बाद जांच का जिम्मा जोगी नवादा चौकी प्रभारी को सौंपा गया। जांच में सामने आया कि वीडियो अनमोल पुत्री राशिद, निवासी जोगी नवादा ने अपलोड किया था। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, हिंदू संगठनों ने नाराजगी जताई और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की।
वीडियो हटाने के बावजूद गिरफ्तारी
पुलिस के अनुसार, युवती ने कार्रवाई के डर से इंस्टाग्राम स्टोरी से वीडियो डिलीट कर दिया था, लेकिन तब तक वीडियो वायरल हो चुका था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अनमोल को गिरफ्तार कर लिया और आगे की जांच जारी है।
पहले भी विवादों में रह चुकी है अनमोल
सूत्रों के अनुसार, अनमोल पहले भी सोशल मीडिया पर विवादित कंटेंट पोस्ट कर चुकी है। इससे पहले उसका तमंचे के साथ एक वीडियो वायरल हुआ था, और हुक्का पीते हुए भी उसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए थे। वह पिछले कुछ समय से दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में रह रही थी।
पुलिस कर रही विस्तृत जांच
पुलिस अब यह जांच कर रही है कि युवती ने यह वीडियो अकेले बनाया या इसके पीछे किसी संगठन या व्यक्ति का हाथ है। अधिकारियों का कहना है कि सोशल मीडिया के जरिए गलत सूचनाएं फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस युवती के सोशल मीडिया अकाउंट्स और संपर्कों की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या यह कोई सोची-समझी साजिश थी।
एक टिप्पणी भेजें