News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

पुलिस का हाई अलर्ट मोड: दंगाइयों से निपटने के लिए जबरदस्त बलवा ड्रिल

पुलिस का हाई अलर्ट मोड: दंगाइयों से निपटने के लिए जबरदस्त बलवा ड्रिल


814 जवानों ने दिखाया दमखम, दंगा नियंत्रण के आधुनिक तरीकों का किया अभ्यास

बरेली। आगामी त्योहारों के मद्देनज़र बरेली पुलिस ने कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हाई अलर्ट मोड में आकर जबरदस्त बलवा ड्रिल (रायट कंट्रोल ड्रिल) का अभ्यास किया। पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आयोजित इस विशेष अभ्यास में 814 पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया और दंगाइयों को नियंत्रित करने के लिए आधुनिक तकनीकों की ट्रेनिंग ली।

दंगाइयों पर काबू पाने के लिए आधुनिक तकनीकों का अभ्यास

बलवा ड्रिल के दौरान पुलिस बल को टियर गैस, लाठीचार्ज, रबर बुलेट और दंगा नियंत्रण के अन्य विशेष उपकरणों के इस्तेमाल का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य के नेतृत्व में यह ड्रिल आयोजित की गई, जिसमें पुलिसकर्मियों को भीड़ नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखने की रणनीतियां सिखाई गईं।

बलवा ड्रिल के प्रमुख पहलू

भीड़ नियंत्रण के आधुनिक तरीकों का प्रशिक्षण

टियर गैस और लाठीचार्ज के प्रभावी उपयोग की ट्रेनिंग

रबर बुलेट और दंगा निरोधक हथियारों के इस्तेमाल का अभ्यास

संभावित आपात स्थितियों से निपटने की रणनीति तैयार की गई

814 जवानों ने दिखाया दमखम

इस अभ्यास में 5 अपर पुलिस अधीक्षक, 13 क्षेत्राधिकारी, 29 थाना प्रभारी, 80 उपनिरीक्षक, 112 मुख्य आरक्षी, 40 महिला आरक्षी और 355 पुरुष आरक्षी शामिल हुए। इसके अलावा, अग्निशमन पुलिस बल भी इस ड्रिल का हिस्सा रहा।


एसएसपी की चेतावनी: कानून तोड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

एसएसपी अनुराग आर्य ने साफ शब्दों में कहा कि शहर में दंगाइयों और असामाजिक तत्वों के लिए कोई जगह नहीं है। यदि किसी ने शांति भंग करने या दंगा फैलाने की कोशिश की, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम जनता से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की।

आगामी पर्व  के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अप्रिय घटनाओं से बचने के लिए बरेली पुलिस पूरी तरह से तैयार है। बलवा ड्रिल के जरिए पुलिस बल को आधुनिक प्रशिक्षण देकर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सशक्त बनाया गया है।


Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें