पूर्वोत्तर रेलवे ने आयोजित की अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता
बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल के मंडल क्रीड़ा संघ द्वारा रेलवे स्पोर्ट्स स्टेडियम (रोड नं. 04) पर अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता-2025 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के तहत खेले गए दो रोमांचक क्रिकेट मुकाबलों में विद्युत विभाग और आर.पी.एफ. की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।
पहला मुकाबला: विद्युत विभाग बनाम ट्रैनसेट
पहले मैच में विद्युत विभाग ने ट्रैनसेट को 12 रनों से हराया। टॉस जीतकर ट्रैनसेट ने विद्युत विभाग को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। विद्युत विभाग के कृष्णमोहन (39 रन) और मुकुल (37 रन) की शानदार पारियों की बदौलत टीम ने 15 ओवरों में 6 विकेट पर 111 रन बनाए। ट्रैनसेट की ओर से बितोष, विद्याशंकर, शाश्वत और अशोक ने 1-1 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रैनसेट की टीम 15 ओवरों में 8 विकेट खोकर 99 रन ही बना सकी। विद्याशंकर ने सर्वाधिक 34 रन बनाए। विद्युत विभाग के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें कृष्णमोहन ने 3 विकेट, जबकि महबूब, मुकुल, निर्देश और सौरभ ने 1-1 विकेट लिया। इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए कृष्णमोहन विश्वकर्मा को "मैन ऑफ द मैच" चुना गया।
दूसरा मुकाबला: आर.पी.एफ. बनाम स्टोर विभाग
दूसरे मैच में आर.पी.एफ. की टीम ने स्टोर विभाग को 74 रनों के बड़े अंतर से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आर.पी.एफ. के वीरेंद्र यादव ने 30 गेंदों में नाबाद 58 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। संजय कुमार (34 रन, 13 गेंद), केदारमल यादव (27 रन) और गोपाल भंडारी (25 रन) के योगदान से टीम ने 15 ओवरों में 5 विकेट खोकर 198 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। स्टोर विभाग की ओर से अरविंद कुमार ने 2 विकेट, जबकि शाहरुख, अमर और नईम ने 1-1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टोर विभाग की टीम 15 ओवरों में 5 विकेट पर 124 रन ही बना सकी। रामभरोसे (42 रन) और अमित (17 रन) की पारियां भी टीम को जीत नहीं दिला सकीं। आर.पी.एफ. के विकास ने 3 विकेट, जबकि केदारमल यादव और वीरेंद्र यादव ने 1-1 विकेट झटका। "मैन ऑफ द मैच" का खिताब आर.पी.एफ. के वीरेंद्र यादव को दिया गया।
प्रतियोगिता में जोश और उत्साह का माहौल
इस अवसर पर मंडल क्रीड़ा अधिकारी और वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी संदीप सिंह, मंडल विद्युत इंजीनियर (टी.आर.डी.) राजकुमार, क्रीड़ा सचिव गीता शर्मा समेत कई गणमान्य व्यक्ति एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
टूर्नामेंट के रेफरी माजिद हसन खान ने जानकारी दी कि आगामी मैचों में:
- सुबह 7:30 बजे – मेडिकल बनाम ऑपरेशन्स
- सुबह 10:30 बजे – परिचालन बनाम लोकोशेड
- दोपहर 2:00 बजे – ट्रैनसेट बनाम स्टोर विभाग
रेलवे कर्मचारियों के बीच खेलों के प्रति बढ़ते उत्साह को देखते हुए इस प्रतियोगिता को काफी सराहना मिल रही है।
एक टिप्पणी भेजें