बरेली: आंवला सांसद ने रेल मंत्री के समक्ष रखीं अहम रेल समस्याएं
बरेली। समाजवादी पार्टी के आंवला से सांसद नीरज मौर्य ने हाल ही में भारत के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और अपने क्षेत्र से जुड़ी रेल सेवाओं और बुनियादी ढांचे की समस्याओं को उजागर किया।
सांसद मौर्य ने फरीदपुर से बुखारा रोड तक बनाई जा रही रेलवे क्रॉसिंग को "वाई" आकार देने का प्रस्ताव रखा, क्योंकि मौजूदा "एल" आकार से क्षेत्र में जाम की गंभीर समस्या हो सकती है। रेल मंत्री ने इस सुझाव पर विचार करते हुए सुधार का आश्वासन दिया।
उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि कोहरे के कारण दिसंबर से फरवरी तक रद्द की गई दिल्ली-बरेली पैसेंजर ट्रेन को फिर से चालू किया जाए। इसके अलावा, बरेली से चंदौसी होकर चलने वाली मेमो ट्रेन को प्रतिदिन चलाने की मांग भी की।
सांसद ने बिसरतगंज रेलवे स्टेशन पर 6बी क्रॉसिंग के लिए अंडरपास और 6ए क्रॉसिंग पर फुट ओवर ब्रिज के निर्माण का अनुरोध किया।
रेल मंत्री ने इन सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
एक टिप्पणी भेजें