यूट्यूबर वसीम सिद्दीकी की रील पर विवाद: रामचरित मानस की चौपाई के प्रयोग से भड़के हिंदू संगठन, माफी मांगकर दी सफाई
बरेली। सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर चर्चित हुए यूट्यूबर वसीम सिद्दीकी एक विवाद में घिर गए हैं। उन्होंने अपनी एक मजाकिया रील में रामचरित मानस की चौपाई का उपयोग किया, जिससे हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश देखने को मिला। इसको लेकर हिंदू जागरण मंच की युवा वाहिनी ब्रज प्रांत के जिलाध्यक्ष हिमांशु पटेल ने बरेली पुलिस को टैग करते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शिकायत दर्ज कराई।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि वसीम सिद्दीकी ने सनातन धर्म का अपमान किया है और धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ किया है। उन्होंने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
वसीम ने दी सफाई, मांगी माफी
विवाद बढ़ता देख यूट्यूबर वसीम सिद्दीकी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर सफाई दी। उन्होंने कहा कि वे केवल मनोरंजन के उद्देश्य से वीडियो बनाते हैं और उनका किसी धर्म को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। इसके बावजूद, यदि किसी की भावनाएँ आहत हुई हैं, तो वे माफी मांगते हैं।
पुलिस कर रही जांच
इस पूरे मामले को लेकर बरेली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर भी यह मामला तेजी से चर्चा में है, जहां लोग इस पर मिले-जुले विचार रख रहे हैं। कुछ लोग इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मामला बता रहे हैं, जबकि कुछ इसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य मान रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें