Bareilly में सोने की दुकान से दो महिलाओं ने उड़ाए सोने के आभूषण
बरेली। थाना मीरगंज रोड स्थित महेन्द्र कुमार ज्वैलर्स नामक आभूषण की दुकान से दो अज्ञात महिलाएं सोने की नाक की लौंग चोरी कर फरार हो गईं। चोरी की यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ तौर पर कैद हो गई। दुकान के मालिक अशोक कुमार रस्तोगी निवासी अब्दुल्लापुर थाना मिलक जिला रामपुर ने जानकारी देते हुए बताया है कि 4 मार्च 2025 को शाम 4:48 बजे दो महिलाएं उनकी दुकान पर आईं और नाक की लौंग देखने के बहाने 6 पत्ते मंगवाए। काफी देर तक देखने के बाद वे बिना खरीदे चली गईं। जब 7 मार्च दुकान पर लौंगों की गिनती की गई, तो पाया गया कि एक पूरा पत्ता गायब है, जिसमें करीब 15 सोने की लौंग थीं। जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई तो पता चला कि वारदात के दौरान महिलाएं बड़ी चालाकी से एक पत्ता चोरी कर ले गईं। पीड़ित ज्वैलर्स ने तुरंत कोतवाली मीरगंज में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें