बरेली कॉलेज छात्रावास में बड़ी चोरी, 80 पंखे और अन्य सामान गायब
बरेली। बरेली कॉलेज के आज़ाद छात्रावास में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने 80 पंखे, चार बड़े भगौने, दो कड़ाही और अन्य जरूरी सामान चुरा लिया। इससे पहले भी कॉलेज में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इस बार हुई चोरी ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। कॉलेज प्रशासन की ओर से चोरी की शिकायत पुलिस से अभी नहीं की गई है। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि कॉलेज परिसर में निजी सुरक्षा एजेंसी तैनात होने के बावजूद चोरियां कैसे हो रही हैं। कॉलेज कर्मचारी जितेंद्र मिश्रा ने इस घटना को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि
जब से कॉलेज में प्राइवेट सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं, तब से चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं। ऐसा लगता है कि यह चोरी कोई अंदर का ही व्यक्ति कर रहा है। वहीं एक अन्य कर्मचारियों ने कहा है कि छात्रावास के आसपास असामाजिक तत्वों की गतिविधियां भी बढ़ी हैं। देर रात तक संदिग्ध लोगों की आवाजाही देखी गई है। कुछ नेता भी युवतियों के साथ देर रात को कॉलेज में देखे जाते हैं।
एक टिप्पणी भेजें