बरेली: थाना बारादरी पुलिस ने 13 अपराधियों को किया गिरफ्तार
बरेली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बारादरी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के उद्देश्य से की।
गिरफ्तारी का अभियान
पुलिस अधीक्षक (नगर) एवं अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय के निर्देशन में थाना बारादरी पुलिस की टीम ने इन अपराधियों को हिरासत में लिया। सभी अभियुक्तों पर धारा 170/126/135 बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तार किए गए अपराधी
गिरफ्तार अभियुक्तों में विशाल राठौर, सुखवीर सिंह, सोमवीर सिंह, प्रमोद राजपूत, अरशद अली, अफशान अली, नरेश कुमार, अर्जुन, आदेशपाल, मुनीफ यार खाँ, सुधीर राना, सुमित राना और तुषार राना शामिल हैं। ये सभी विभिन्न इलाकों से पकड़े गए हैं और इनके खिलाफ पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने के आरोप हैं।
पुलिस टीम की सराहनीय कार्रवाई
इस अभियान में थाना बारादरी के उपनिरीक्षक धर्मेंद्र विश्नोई, गौरव अत्री, अखिलेश उपाध्याय, विवेक कुमार के साथ-साथ हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार, विशाल कुमार, बृजेश कुमार, राजू सिंह और कांस्टेबल अंकुर गौतम, प्रदीप कुमार ने अहम भूमिका निभाई।
अदालत में पेशी के लिए भेजे गए अभियुक्त
पुलिस ने सभी गिरफ्तार अपराधियों को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस प्रशासन ने चेतावनी दी है कि कानून व्यवस्था में खलल डालने वाले किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें