शीशगढ़ में मिला लापता युवक का शव, हत्या की आशंका जताई
बरेली। शुक्रवार को शीशगढ़ क्षेत्र में कुल्ली नदी में एक युवक का शव उतराता मिला। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नदी से निकाला। मृतक की पहचान 20 वर्षीय फिरासुद्दीन के रूप में हुई, जो 22 फरवरी से लापता था।
फिरासुद्दीन की मां ने गांव के एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि फिरासुद्दीन पिछले कई दिनों से अपनी हत्या होने की आशंका जता रहा था और उसने वीडियो बनाकर कुछ लोगों पर हत्या की साजिश का आरोप लगाते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी।
पुलिस का मानना है कि फिरासुद्दीन का पैर फिसलने से वह नदी में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। हालांकि, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और परिजनों से तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि युवक के परिजनों ने अभी तक किसी भी तरह की तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। यह मामला अभी जांच के अधीन है और पुलिस सभी संभावित दृष्टिकोण से जांच कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें