बरेली में बड़ा खुलासा: फरीदपुर पुलिस ने 21 लाख की अफीम के साथ 3 तस्कर दबोचे, 1 फरार
बरेली। पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी चोट करते हुए थाना फरीदपुर क्षेत्र से 3 अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 1 किलो 492 ग्राम अवैध अफीम बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 21 लाख रुपये बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपियों में एक महिला भी शामिल है, जबकि एक अन्य आरोपी फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
पुलिस की घेराबंदी से बच नहीं पाए तस्कर
गुरुवार को फरीदपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग भारी मात्रा में अवैध अफीम लेकर गोसगंज पुलिया के पास खड़े हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर दबिश दी और तीन तस्करों को रंगे हाथों पकड़ लिया। इनके पास से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ मिला। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे झारखंड से अफीम लाकर बरेली में बेचने की फिराक में थे।
गिरफ्तार किए गए तस्कर:
1. मो. सरताज (37 वर्ष) निवासी गौसगंज, थाना फरीदपुर, बरेली
2. गौस मोहम्मद (24 वर्ष) निवासी गौसगंज, थाना फरीदपुर, बरेली
3. नसरीन (32 वर्ष) पत्नी मो. सरताज, निवासी गौसगंज, थाना फरीदपुर, बरेली
पुलिस ने आरोपियों से 1 किलो 492 ग्राम अफीम अंतरराष्ट्रीय कीमत 21 लाख रुपये,2 सैमसंग कीपैड फोन,,3 एंड्रॉइड मोबाइल और 1500 नकद बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए तस्करों का एक साथी प्यार मोहम्मद पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया। पुलिस अब उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
अपराधिक इतिहास भी निकला सामने
मो. सरताज पहले भी मारपीट और नशे के कारोबार में लिप्त रहा है। उसके खिलाफ धारा 324/504 के तहत मामला दर्ज था।गौस मोहम्मद और नसरीन पर भी पहले से NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज है।
पुलिस टीम को बड़ी सफलता
इस बड़ी कार्रवाई में थाना प्रभारी हरेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक सौरभ सिंह सिवाच, उपनिरीक्षक लोकेश तोमर, महिला उपनिरीक्षक मानसी हुड्डा सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस टीम की इस सफलता की क्षेत्र में सराहना की जा रही है। बरेली पुलिस की यह कार्रवाई नशे के सौदागरों के लिए बड़ा झटका है और आने वाले दिनों में ऐसे तस्करों पर और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें