एक वर्ष से पहले टूटी सड़क, किसान मजदूर यूनियन ने एसडीएम को दिया मांग पत्र
बरेली (मीरगंज)। भारतीय किसान मजदूर यूनियन (राष्ट्रवादी) के तहसील अध्यक्ष प्रदुम्न कुमार के नेतृत्व में तहसील परिसर में शनिवार को मासिक पंचायत का आयोजन किया गया। जिसके के बाद किसानों व मजदूरों की समस्याओं को लेकर 11 सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी तृप्ति गुप्ता को सौंपा।
तहसील मीरगंज के चुरई मोड़ से दियोरिया अब्दुल्लागंज तक पीडब्ल्यूडी की सड़क 1 साल पहले बनाई गई थी वह वर्तमान में जगह जगह टूट गई है। जिसकी तत्काल मरम्मत कराई जाए।
मीरगंज में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था कराई जाए। सभी ग्राम पंचायतो में बने शौचालय बंद रहते हैं और कई ग्राम पंचायतो में बने शौचालयो में पानी की व्यवस्था भी नहीं कराई गई है। मीरगंज खाद्य आपूर्ति कार्यालय में बिना पैसे लिए पत्रों के राशन कार्ड नहीं बनाये जाते हैं जांच के आधार पर पात्रो के राशनकार्ड बनबाये जाऐ। तहसील मीरगंज के अंतर्गत सरकारी खाद गोदाम व प्राइवेट खाद विक्रेताओं के द्वारा किसानों का शोषण किया जाता है यूरिया के साथ अन्य प्रोडक्ट लेने पर ही खाद देते हैं ना लेने पर खाद नहीं देते हैं जिसकी जांच कर कर तत्काल कार्रवाई कराई जाए।मासिक किसान पंचायत में रामाधार वर्मा, राजपाल वर्मा, अजय राजपूत सहित आदि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें